चुनाव में अक्सर नेताओं की जुबान फिसलते आपने देखा होगा. मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की जुबान फिसल गई है. उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कह दिया की उन्हें मान्धाता में प्रत्येक बूथ पर भाजपा को हारने की जिम्मेदारी मिली हैं. विजय शाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.
मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद दोनों ही प्रमुख दल एक्टिव हो गए हैं. लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया हैं.
उससे पहले ही जिन्हें उप चुनाव में जीतने की जिम्मेदारी दी गई हैं वह क्या बोल रहे हैं इस बात का उन्हें भी शायद अहसास नहीं है. खंडवा मान्धाता विधानसभा में चुनाव जीतने पहुंचे मध्यप्रदेश के वन मंत्री की जुबान ऐसे फिसली की उन्होंने भाजपा को ही हराने की बात कह डाली, और वह भी हर बूथ पर हारने की बात.
मप्र में @BJP4India से विधायक और राज्य के वन मंत्री विजय शाह मांधाता विधानसभा क्षेत्र में बता रहे है, एक भी बूथ @BJP4MP ना जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है! :) pic.twitter.com/yT0Z4vBVZp
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 2, 2021
मंत्री जी ने अभी तक इस बात का खंडन नहीं किया की उनसे गलती हुई है. उनकी यह गलती चुनावी समर को क्या रुख देगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
यह भी पढ़ेंः
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं