विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2020

कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुलडोजर, MP उपचुनाव में कांग्रेस का किया था प्रचार

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "इंदौर में बदले की भावना से Computer बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है. यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है मैं इसकी निंदा करता हूं."

कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुलडोजर, MP उपचुनाव में कांग्रेस का किया था प्रचार
कंप्यूटर बाबा समेत छह लोग गिरफ्तार
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर में कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) के आश्रम पर स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बाबा के आश्रम का अतिक्रमण हटाया. कम्प्यूटर बाबा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कम्प्यूटर बाबा ने हाल ही में राज्य में सम्पन्न हुए उपचुनाव (Byelection) में कांग्रेस (Congress) का प्रचार किया था. प्रशासन की कार्रवाई को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते हुए विरोध किया है.

 कम्प्यूटर बाबा के अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद प्रशासन ने दावा किया है कि जिस ज़मीन पर अतिक्रमण हटाया है उसका मूल्य लगभग 80 करोड़ रुपये है. सम्पूर्ण क्षेत्र का रक़बा 40 एकड़ से भी अधिक है. यहां अब एक अच्छी गौशाला का निर्माण होगा. साथ ही यहां धार्मिक स्थल का विकास भी होगा. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में विधिवत कार्य योजना बनायी जाएगी और इसे एक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. 

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "इंदौर में बदले की भावना से Computer बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है. यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है मैं इसकी निंदा करता हूं."

वीडियो: मध्य प्रदेश उपचुनाव : 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com