मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज उज्जैन में छठ पूजा में शामिल हुए. उन्होंने उगते सूर्य को जल भी अर्पित किया. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भी धूमधाम से छठ पर्व मनाया गया. चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत 25 अक्तूबर से शुरू हुआ था.
राज्य के सीएम मोहन यादव ने सोमवार को भी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया था. सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि पूर्व की दिशा से आने वाली कठिनाई को हर काल में अपने सीने पर झेलते हुए देश की सुख-समृद्धि की कामना करता है बिहार.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के विक्रम सरोवर में छठ पूजन में सम्मिलित होकर सूर्य को अर्ध्य दिया #CMMohanYadav | #ChhathPuja pic.twitter.com/LmxL6nMYCw
— NDTV India (@ndtvindia) October 28, 2025
उन्होंने कहा कि इंदौर में छठ पूजन व्रती माताओं-बहनों के साथ अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सीएम ने लिखा कि छठी मइया और सूर्य देव से प्रार्थना है कि सभी माताओं-बहनों और प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का प्रकाश बना रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं