Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर नौगांव नवोदय विद्यालय के पास सुबह एक निजी यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से 16 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 24 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस हरपालपुर से छतरपुर आ रही थी, जबकि सीमेंट से भरा ट्रक सतना से नौगांव जा रहा था।
टक्कर इतनी भीषण थी कि लगभग एक दर्जन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि शेष ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि 13 घायलों को छतरपुर के जिला अस्पताल तथा अन्य को नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इनमें आठ की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर राजेश बहुगुणा एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए।
जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Madhya Pradesh, 16 Killed In Bus Accident, Bus Accident, मध्य प्रदेश, बस दुर्घटना, बस दुर्घटना में 16 की मौत