विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

पंजाब में पुलिस कांस्टेबल बनने वालों में एम टेक, बी टेक और स्नातकोत्तर छात्र शामिल

पंजाब में पुलिस कांस्टेबल बनने वालों में एम टेक, बी टेक और स्नातकोत्तर छात्र शामिल
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़: पंजाब में पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए चुने गए 7,000 से अधिक सफल उम्मीदवारों में एम टेक, बी टेक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2016 में सफल हुए उम्मीदवारों की संख्या 7,713 है. नतीजे बुधवार को घोषित किए गए.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सफल उम्मीदवारों में 162 स्नातकोत्तर, छह एम टेक, 153 बी टेक, 1,181 स्नातक और 261 डिप्लोमा धारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से करीब 85 प्रतिशत उम्मीदवारों की उम्र 19 से 26 साल के बीच है. प्रवक्ता ने कहा कि उनका प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 15 नवंबर से शुरू होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पुलिस कांस्टेबल, पुलिस कांस्टेबल की नौकरी, Punjab, Police Constable, Police Constables
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com