विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2019

ममता की रैली में स्टालिन ने मोदी सरकार को लिया निशाने पर, कहा-लोकसभा चुनाव आजादी की दूसरी लड़ाई जैसी

ममता बनर्जी की रैली में देश के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस रैली में द्रुमक अध्यक्ष एम के स्टालिन भी शामिल हुए.

ममता की रैली में स्टालिन ने मोदी सरकार को लिया निशाने पर, कहा-लोकसभा चुनाव आजादी की दूसरी लड़ाई जैसी
ममता बनर्जी की संयुक्त रैली में एम के स्टालिन
कोलकाता:

ममता बनर्जी की रैली में देश के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस रैली में द्रुमक अध्यक्ष एम के स्टालिन भी शामिल हुए. जहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.  द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि आगामी आम चुनाव भाजपा के ''कट्टर हिंदुत्व'' के खिलाफ भारत के लोगों के लिए आजादी की दूसरी लड़ाई के समान होंगे. यहां तृणमूल कांग्रेस की महारैली में स्टालिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कुछ लोगों से “डरते” हैं. ब्रिगेड परेड ग्राउंड में उन्होंने कहा, अगले (लोकसभा) चुनाव आजादी की दूसरी लड़ाई जैसे होंगे. 

ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- बदल दो सरकार, खत्म हो गई है 'एक्सपायरी डेट'

हम हिंदुत्व एवं कट्टर हिंदूवाद के जहर को फैलने से रोकेंगे. हमारी अपील मोदी को हराने और देश को बचाने की है.''    स्टालिन ने केंद्र सरकार पर कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की. उन्होंने कहा, ''अगर मोदी फिर से सत्ता में आते हैं तो देश 50 साल पीछे चला जाएगा.'' बीजू जनता दल (बीजद) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चे के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों के नेता रैली में हिस्सा ले रहे हैं.  

Video: संयुक्त रैली में बोले अखिलेश यादव- नए साल में नया प्रधानमंत्री हो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com