उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के लिए लखनऊ नगर निगम और आठ नगर पंचायतों के लिए हुए मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच लगभग 49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                लखनऊ: 
                                        उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के लिए लखनऊ नगर निगम और आठ नगर पंचायतों के लिए हुए मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच लगभग 49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राज्य चुनाव आयोग ने एक मतदान केंद्र पर हुई हिंसा के सिलसिले में चार अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए है।
राज्य चुनाव आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया, ‘लखनऊ नगर निगम और आठ जिला पंचायतों के लिए शाम पांच बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था और चूंकि उस समय भी मतदान चल रहा था, मतदान प्रतिशत के 49-50 तक पहुंच सकता है।’
अग्रवाल ने मतदान के आमतौर पर शांतिपूर्ण रहने का दावा करते हुए बताया कि कुछ स्थानों पर मामूली झड़पें हुई है और तेलीबाग इलाके में कथित बूथ कैप्चरिंग की शिकायत तथा दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना को छोड़कर अन्य कहीं से कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘तेलीबाग की घटना को गंभीरता से लिया गया है और इस संबंध में अपर नगर मजिस्ट्रेट शंकर मुखर्जी, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक बृजेश, थाना प्रभारी धीरज सिंह तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट इनामुद्दीन रहमानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं।'
                                                                        
                                    
                                राज्य चुनाव आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया, ‘लखनऊ नगर निगम और आठ जिला पंचायतों के लिए शाम पांच बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था और चूंकि उस समय भी मतदान चल रहा था, मतदान प्रतिशत के 49-50 तक पहुंच सकता है।’
अग्रवाल ने मतदान के आमतौर पर शांतिपूर्ण रहने का दावा करते हुए बताया कि कुछ स्थानों पर मामूली झड़पें हुई है और तेलीबाग इलाके में कथित बूथ कैप्चरिंग की शिकायत तथा दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना को छोड़कर अन्य कहीं से कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘तेलीबाग की घटना को गंभीरता से लिया गया है और इस संबंध में अपर नगर मजिस्ट्रेट शंकर मुखर्जी, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक बृजेश, थाना प्रभारी धीरज सिंह तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट इनामुद्दीन रहमानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं।'
