उपराज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष बरखा सिंह को हटाए जाने से संबंधित फाइल दिल्ली सरकार को लौटा दिया और प्रस्तावित कदम के बारे में स्पष्टीकरण मांगा, वहीं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सरकार के कदम को उचित ठहराते हुए कहा कि नेताओं को ऐसे निकायों का प्रमुख नहीं होना चाहिए।
उपराज्यपाल के इस कदम के कुछ घंटे पहले बरखा सिंह ने जंग से मुलाकात की थी और शिकायत की थी कि दिल्ली सरकार उन्हें हटाना चाहती है, क्योंकि उन्होंने दक्षिणी दिल्ली में छापे के संबंध में कानूनमंत्री सोमनाथ भारती को समन जारी किया था।
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'उपराज्यपाल ने फाइल हमें लौटा दी है और यह स्पष्टीकरण मांगा है कि सरकार क्यों डीसीडब्ल्यू को पुनर्गठित करना चाहती है।' जंग से मुलाकात के बाद सिंह ने कहा कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं और दिल्ली सरकार को उन्हें हटाने का अधिकार नहीं है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि डीसीडब्ल्यू कानून, 1994 के तहत सरकार को ऐसे कदम उठाने का अधिकार है। सिंह पूर्व कांग्रेस विधायक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं