विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2021

LPG कनेक्शन स्थानीय निवास प्रमाणपत्र के बिना भी मिलेगा, सरकार कर रही तैयारी

सरकार अगले दो साल में एक करोड़ से अधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन (Free LPG Connections) देगी. यह स्कीम देश में 100 प्रतिशत लोगों तक स्वच्छ ईंधन (Clean Fuel) पहुंचाने का लक्ष्य पाने के लिए तैयार की गई है.

LPG कनेक्शन स्थानीय निवास प्रमाणपत्र के बिना भी मिलेगा, सरकार कर रही तैयारी
LPG Gas Connection Ujjwala Scheme : हर घर तक रसोई गैस पहुंचाने की कोशिश
नई दिल्ली :

केंद्र सरकार अगले दो साल में एक करोड़ से अधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन (Free LPG Connections) देगी. यह स्कीम देश में 100 प्रतिशत लोगों तक स्वच्छ ईंधन (Clean Fuel) पहुंचाने का लक्ष्य पाने के लिए तैयार की गई है.

पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर (Petroleum Secretary Tarun Kapoor)ने कहा कि पहचान दस्तावेजों के साथ और बिना स्थानीय निवास प्रमाण के कनेक्शन देने की योजना तैयार है. उपभोक्ताओं को जल्द ही केवल एक डिस्ट्रीब्यूटर से बंधे होने के बजाय अपने पड़ोस के तीन डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर (Refill Cylinder) लेने का विकल्प मिलेगा.

केवल चार साल में गरीब महिलाओं के घरों में रिकॉर्ड आठ करोड़ मुफ्त LPG कनेक्शन प्रदान किए गए. इससे देश में एलपीजीधारकों की संख्या लगभग 29 करोड़ हो गई.केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Scheme) के तहत एक करोड़ से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना है. सामान्य फ्यूल सब्सिडी आवंटन लगभग 1,600 रुपये प्रति कनेक्शन के खर्च को कवर करने के लिये पर्याप्त होना चाहिए.

पेट्रोलियम सचिव ने कहा, ‘‘उज्जवला योजना के बाद, भारत में एलपीजी के बिना घर बहुत कम हैं.एक करोड़ कनेक्शन के साथ हम 100 प्रतिशत घरों तक एलपीजी पहुंचाने के करीब होंगे. हालांकि एक करोड़ की इस संख्या में बदलाव हो सकता है, क्योंकि कई सारे ऐसे परिवार भी होंगे जो रोजगार अथवा अन्य कारणों से एक शहर को छोड़ दूसरे शहर गए होंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com