विज्ञापन
4 minutes ago
नई दिल्ली:

Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद का शीतकालीन सत्र अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. लोकसभा में चुनान सुधार पर चर्चा जारी है. इस दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले सरकारें लोगों के खातों में 10-15 हजार रुपये डाल देती हैं और चुनाव जीत जाती हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला जारी रहा तो किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन होना मुश्किल हो जाएगा.

लोकसभा में आज से शुरू होगा चुनाव सुधारों पर महा-मुकाबला

चुनाव सुधार पर NDA के वक्ताचुनाव सुधार पर विपक्ष के वक्ता
निशिकांत दुबे राहुल गांधी
संजय जायसवाल अखिलेश यादव (SP)
अभिजीत गंगोपाध्यायकेसी वेणुगोपाल
पीपी चौधरी मनीष तिवारी
श्रीकांत शिंदे (शिवसेना)उज्ज्वल रमन सिंह
नरेश महस्के (शिवसेना)वर्षा गायकवाड़
अरुण भारती (LJP)मोहम्मद जावेद
लवु श्री कृष्ण देवरायलु (TDP)ईसा खान
जी एम हरीश बालयोगी (TDP)रवि मल्लू
इमरान मसूद
गोवाल पदवी

राज्यसभा में मंगलवार को 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर खास चर्चा

वहीं राज्यसभा में मंगलवार दोपहर 1 बजे से राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा होगी. स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की भूमिका को याद किया जाएगा. कल लोकसभा में इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

राज्यसभा में कौन बोलेगा?  

चर्चा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  करेंगे और समापन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे. इसके अलावा राधामोहन दास अग्रवाल, के. लक्ष्मण, घनश्याम तिवारी और सतपाल शर्मा भी बोलेंगे. 

Parliament LIVE Updates: 'वोट चोरी तो 1947 में हुई थी'- BJP सांसद

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान बिहार के पश्चिमी चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'मुझे असरानी का एक डायलॉग याद आ रहा है- हमें सुधारने वाले अच्छे-अच्छे सुधर गए, लेकिन हम नहीं सुधरे.' जायसवाल ने आरोप लगाया कि SIR के मुद्दे पर बिहार की जनता ने कांग्रेस को बड़ी हार दी, लेकिन पार्टी अब भी नहीं सुधरी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले 20 दिन बिहार घूमे, लेकिन नतीजों से पहले नेता प्रतिपक्ष विदेश चले गए. 

बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा, 'अब अगर वह बिहार जाएंगे, तो कांग्रेस के सारे विधायक एक बोलेरो में आ जाएंगे.' उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि वोट चोरी 1947 में हुई थी, जब पूरी कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री चुना था, लेकिन नेहरू को बना दिया गया. उन्होंने राजीव गांधी की हत्या के बाद चुनाव स्थगित होने और 1991 के कश्मीर चुनाव का भी जिक्र किया.

जायसवाल ने कहा कि बूथ कैप्चरिंग 1957 में बिहार से शुरू हुई थी, लेकिन इस बार एक भी हत्या नहीं हुई. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 1995 में वोट चोरी की खुली छूट दी गई थी. संजय जायसवाल ने कहा कि यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख-ईसाई... सभी का है, लेकिन बांग्लादेशी और रोहिंग्या का नहीं है. हम एक-एक घुसपैठिए को बाहर करेंगे. 

Parliament Live Updates: SIR का कानूनी अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं- मनीष तिवारी

मनीष तिवारी ने कहा कि SIR का कानूनी अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो मशीन रिडेबल लिस्ट क्यों नहीं दे देते. उन्होंने एंटी डिफेक्शन कानून पर सवाल उठाए और कहा कि उसमें बार-बार संशोधन हुए. 2014 के बाद तो यह बिल्कुल मेगामार्ट एक्टिविटी बन गया है. कभी एक रिसर्च करवा के देखिए, 1950 से 1985 तक इसी सदन की डिबेट क्वालिटी क्या थी और 1985 से 2025 तक क्या रही. 

मनीष तिवारी ने कहा कि मेरी तीन मांगें हैं. 

1. ECI की नियुक्ति का कानून बदले. उसमें राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और सीजेआई को शामिल करें. 

2. SIR बंद करवाइए. पहले अगर किसी ने कानून नहीं देखा, इसका मतलब यह नहीं कि जो हो रहा वह सही है. 

3. चुनाव से पहले डाइरेक्ट कैश ट्रांसफर बंद होना चाहिए.

Parliament LIVE: 'चुनाव से पहले कैश बांटकर जीतती हैं सरकारें', लोकसभा में मनीष तिवारी का आरोप

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले सरकारें लोगों के खातों में 10-15 हजार रुपये डाल देती हैं और चुनाव जीत जाती हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला जारी रहा तो किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन होना मुश्किल हो जाएगा. तिवारी ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से राजस्व पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, और भविष्य में देश भारी कर्ज में डूब सकता है. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए चुनाव आयोग से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की.

Parliament LIVE Updates: अब EVM पर लौट चलें- मनीष तिवारी

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चल रही बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चुनाव आयोग की भूमिका और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर गंभीर सवाल उठाए. तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग को SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कराने का अधिकार ही नहीं है. उन्होंने इस प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की.

EVM पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'लोगों को चिंता है कि EVM मैनीप्यूलेट हो सकती है. जनता का भरोसा टूट रहा है. लोगों को पता ही नहीं है कि उनका वोट सही जगह जा रहा है या नहीं.' कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इसमें सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें बैलेट पेपर पर दोबारा लौट जाना चाहिए. दुनिया के कई देशों  ने ऐसा किया है. यूरोप के देश पहले EVM से चुनाव कराते थे. अब वे दोबारा बैलेट पेपर पर लौटे. 

चुनाव सुधार पर कल बोलेंगे अमित शाह

चुनाव सुधार पर लोकसभा में चल रही चर्चा में कल गृह मंत्री अमित शाह बोलेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी आज दोपहर 3 बजे लोकसभा में बोलेंगे. 

Parliament live Updates: लोकसभा में SIR पर संग्राम जारी

लोकसभा में आज चुनाव सुधारों और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर बहस के दौरान कांग्रेस ने चुनाव आयोग (ECI) को कठघरे में खड़ा किया.

मनीष तिवारी ने कहा, 'वोटिंग का अधिकार धर्म-जाति से ऊपर है. यह लोकतंत्र की आत्मा है.' उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ.

कांग्रेस ने मांग की कि ECI की नियुक्ति प्रक्रिया में दो और लोग जोड़े जाएं, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके. 

इंडिगो एयरलाइंस संकट पर मंत्री के बयान से विपक्ष असंतुष्ट

लोकसभा में आज विपक्ष ने इंडिगो एयरलाइंस संकट पर नागरिक उड्डयन मंत्री के बयान से असंतुष्ट होकर सदन से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष का कहना था कि वह इस मामले पर मंत्री से सवाल पूछना चाहता था, लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी, जिसके विरोध में यह कदम उठाया गया.

Election Reform Debate LIVE: चुनाव सुधार पर चर्चा शुरू

संसद में अब चुनाव सुधार पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी बोल रहे हैं. 

हम और विमान कंपनियों को भारत में सुविधा शुरू करने को बढ़ावा दे रहे- नायडू

लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा, 'यात्रियों के हित में हम सभी फैसले लेंगे. इंडिगो को उसकी उड़ानों को तुरंत समय पर शुरू करने को कहा गया है. इंडिगो को यात्रियों को तुरंत दिक्कतों को बताने को कहा गया है. हम और विमान कंपनियों को भारत में सुविधा शुरू करने को बढ़ावा दे रहे हैं. ज्यादा कंपनियां ज्यादा सुविधा. यात्रियों की सुविधा और उनके सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है. भारत में यात्रा करने वाले हर यात्री हमारे लिए अहम है.'

Indigo के मामले पर लोकसभा में बोले उड्डयन मंत्री

केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने लोकसभा में कहा कि मंत्रालय Indigo मामले की लगातार निगरानी कर रही है. इस अफरातफरी के लिए इंडिगो पर नियमों के तहत एक्शन होगा. 

नायडू ने कहा, 'पायलट की थकान के लिए हमने सभी स्टेक होल्डर से बात करके नया नियम लागू किया था. इंडिगो को हमें भरोसा दिया था कि वो नियम को मानेगा. ऐसा लगता है कि इंटरनल रोस्टरिंग में दिक्कत के कारण बड़े पैमाने पर विमानों को कैंसिल किया गया. इंडिगो को रीस्ट्रक्चर करने का आदेश दिया गया है.'

1 बजे राज्यसभा में बोलेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 1 बजे राज्यसभा में राष्ट्र गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा शुरू करेंगे.

किरेन रिजिजू और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात जारी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की प्रधानमंत्री मोदी से उनके कक्ष में मुलाकात चल रही है.

नियम और कानून अच्छे हैं, लेकिन जनता को परेशान करने के लिए नहीं- PM मोदी

NDA सांसदों की बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी भी भारतीय नागरिक को सिर्फ इसलिए कठिनाई न हो कि वह भारतीय है. रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा,  'नियम और कानून अच्छे हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल व्यवस्था सुधारने के लिए होना चाहिए, जनता को परेशान करने के लिए नहीं.'

पीएम ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत का शिल्पकार नीतीश को बताया

NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत का शिल्पकार बताया. पीएम ने एनडीए सांसदों की बैठक में कहा, बजट को लेकर फीडबैक दें. संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लें.

इसके अलावा पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि 25 दिसंबर को अटल जी के जन्म जयंती कार्यक्रमों में शामिल हों.  पीएम ने कहा कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के कार्यक्रम क्षेत्रों में करें.

कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी करेंगे चर्चा की शुरुआत

लोकसभा में आज चुनाव सुधारों पर बहस शुरू हो रही है. यह चर्चा करीब 10 घंटे चलेगी और इसमें सरकार व विपक्ष दोनों पक्षों के बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं. कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी चर्चा की शुरुआत करेंगे और राहुल गांधी बीच में बोलेंगे. माना जा रहा है कि वे वोट चोरी, मतदाता सूची में गड़बड़ी, और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में शामिल होने वाले NDA के वक्ता

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में शामिल होने वाले स्पीकर्स

बीजेपी-

निशिकांत दुबे

पीपी चौधरी

अभिजीत गंगोपाध्याय

संजय जयसवाल

अर्जुन राम मेघवाल 

शिवसेना

श्रीकांत शिंदे 

नरेश महस्के

LJP

अरुण भारती

TDP

लवु श्री कृष्ण देवरायलु

जी एम हरीश बालयोगी

NDA संसदीय दल की बैठक के लिए जुटने लगे नेता

संसद में NDA संसदीय दल की बैठक के लिए नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच गए हैं. 

NDA संसदीय दल की बैठक आज

आज NDA संसदीय दल की बैठक सुबह 9:30 बजे होगी. शीतकालीन सत्र की यह पहली बैठक है. इस बैठक में पीएम मोदी BJP सांसदों को संबोधित करेंगे.

लोकसभा में आज SIR पर चर्चा संभव

आज लोकसभा में चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा होगी. इस दौरान SIR पर भी चर्चा हो सकती है.  विपक्ष चुनाव आयोग द्वारा करवाई जा रही एसआईआर प्रकिया को लेकर सवाल खड़े कर सकता है. इस चर्चा में नेता विपक्ष राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से शुरुआत करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com