देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने हैं.आगामी आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए बीजेपी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. तीन मार्च को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की अगली बैठक होनी है. इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री शामिल होंगे. चुनाव के ऐलान से ठीक पहले होने वाली यह मंत्रिपरिषद की बैठक काफ़ी अहम मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी सत्ता में वापसी के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं. यही वजह है कि उन्होंने मंत्रियों को आगे की योजना बनाने का निर्देश दिया है. चुनाव के दौरान सरकार का काम धीमा न हो, इसके लिए बड़ा संदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BSP के 10 सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी में, 4 BJP के संपर्क में : सूत्र
PM ने मंत्रियों से मांगा एक्शन प्लान
बुधवार को मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से अगले 100 दिनों एक्शन प्लान मांगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मंत्रियों को अगले पांच साल का रोडमैप भी देने को कहा. बैठक में पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से मांगी गई जानकारी कैबिनेट सचिवालय में भेजने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कहा कि कौन मंत्री रिपीट होगा या नहीं होगा, ये सोचे बिना सभी मंत्री अपने-अपने आइडिया, एक्शन प्लान और रोडमैप भेजें.
लोकसभा चुनाव में फिर से जीत को लेकर आश्वस्त
बीजेपी लगातार लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत का दावा कर रही है. नहीं पीएम मोदी भी सत्ता में फिर से वापसी को लेकर आश्वस्त हैं, इसीलिए उन्होंने मंत्रियों से अगले पांच साल का रोड मैप और 100 दिन का एक्शन प्लान एडवांस में मांग लिया है, ताकि तुनाव के समय में भी सरकार के कामकाज की गति पर कोई असर न पड़े.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं