लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) करीब आते ही बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी लगातार चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव के मद्देनजर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की संभावित बैठक 29 फरवरी को होने जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की 90-100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी इस दौरान जारी हो सकती है. पहली लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत आला नेताओं के नाम संभव हैं.
ये भी पढ़ें-आरपीएन सिंह : कई बार लड़े लोकसभा चुनाव, लेकिन सिर्फ़ एक बार मिली जीत
बीजेपी की बैठक का एजेंडा!
बीजेपी बैठक के दौरान 2019 में हारी हुई कुछ सीटों पर भी नाम घोषित कर सकती है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से भी कई नाम सामने आ सकते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि इस दौरान कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जाएंगे. बता दें कि शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर कई राज्यों के कोर ग्रुप की बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई थी. उस दौरान यूपी, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई.बता दें कि अब तक लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन चुनाव की तैयारियां बीजेपी ने शुरू कर दी हैं. 29 फरवरी को बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
बीजेपी चुनावों के लिए बनाएगी रणनीति
आगामी चुनावों को देखते हुए सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी पीएसी की बैठक भी आज आयोजित की गई. बीजेपी इससे पहले राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक भी आयोजित कर चुकी है. अब बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की संभावित बैठक भी जल्द होने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं