विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2013

लोकपाल विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया

लोकपाल विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया
नई दिल्ली:

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के मकसद से संसद द्वारा पारित किए लोकपाल विधेयक को आज रात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी के लिए भेज दिया गया।

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार देर शाम कानून मंत्रालय को इस विधेयक की एक प्रति भेजी जिस पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के हस्ताक्षर हैं।

सूत्रों ने कहा कि बाद में विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन के पास भेज दिया गया।

इस विधेयक को बीते 17 दिसंबर को राज्यसभा में पारित किया गया था और इसके अगले दिन लोकसभा ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी थी।

राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून मंत्रालय में विधायी विभाग के सचिव इस पर हस्ताक्षर करेंगे और फिर इसे आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी निभाने वाले लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री भी (कुछ मामलों को छोड़कर) आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
लोकपाल विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com