विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2022

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई 

ओम बिरला ने अपने संदेश में आगे कहा कि हम अपने घर-परिवार में तो दीपावली मनाए ही, इसी के साथ हमारे गांव में, शहर में, समाज में जो वंचित लोग हैं, इस त्योहार को मनाने में उनका सहयोग भी करें. हम खुशियां मनाने के साथ खुशहाली बांटने का काम करें.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई 
नई दिल्ली:

दीपावली की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि खुशियों के महापर्व दीपावली पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन हमें निरंतर परिश्रम की सीख देता है. मर्यादा, अनुशासन और सबके लिए सम्मान बनाए रखने की सीख देता है. आइए इस त्योहार पर हम भगवान राम के गुणों और मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें. हम अपने साथ ही अपने समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए काम करें.

उन्होंने आगे कहा कि हम अपने घर-परिवार में तो दीपावली मनाए ही, इसी के साथ हमारे गांव में, शहर में, समाज में जो वंचित लोग हैं, इस त्योहार को मनाने में उनका सहयोग करें. हम खुशियां मनाने के साथ खुशहाली बांटने का काम करें. ज़रूरतमन्द लोगों को फल, मिठाई और कपड़े देकर सबको दीपावली मनाने का मौका दें.

ओम बिरला ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर मैं देश की सीमाओं पर तैनात हमारे वीर सैनिकों को, हमारे किसान भाइयों को, हमारे श्रमिक भाइयों को तथा पूरे देश की जनता को पुनः ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. हमारा देश निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ता रहे. व्यापारी बंधुओं के कारोबार में बढ़ोतरी हो. हमारे किसान सम्पन्न हो, नौजवान सशक्त हो, भारत आर्थिक और सामाजिक रूप से और अधिक समृद्ध हो. देश में सद्भावना निरंतर बढ़ती रहे. माँ लक्ष्मी हर घर-परिवार को सुख-समृद्धि प्रदान करें. आपके सभी मनोरथ पूर्ण हों। यहीं शुभकामनाएं देता हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com