तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने आज एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर पर निशाना साधा है. दरअसल राजीव चन्द्रशेखर ने हाल ही में कहा था कि वह क्षेत्र में विकास पर थरूर के साथ बहस करने के लिए तैयार हैं. थरूर ने तुरंत चुनौती स्वीकार करते हुए कहा था कि "निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता जानते हैं कि कौन बहस से बच रहा है. आइए तिरुवनंतपुरम के विकास और पिछले 15 वर्षों में हमने जो प्रगति की है, उसके बारे में भी चर्चा करें". कांग्रेस नेता थरूर को जवाब देते हुए राजीव चंद्रशेखर ने आज एक पोस्ट करते हुए लिखा हम पिछले दो हफ्तों के दौरान कई मंचों पर बहस कर रहे हैं और लोगों ने इन मौकों पर देखा है कि आप को मेरे सवालों के जवाब के लिए कितना संघर्ष करना पड़ रहा है. इसके साथ ही राजीव चंद्रशेखर ने तीन सवाल थरूर से पूछे हैं.
Shri. @shashitharoor,
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳(Modiyude Kutumbam) (@Rajeev_GoI) April 8, 2024
We have been debating in multiple forums during the last two weeks, and people have seen you struggle for answers to my questions on these occasions. Forced into a defensive mode, you chose to disseminate falsehoods that not only defamed me but also…
Yes, I welcome a debate. But the people of Thiruvananthapuram are aware of who has been evading a debate till now.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 7, 2024
Let us debate politics and development.
Let us debate price hike, unemployment, corruption, communalism and the BJP's 10 years of propagating politics of hatred.… pic.twitter.com/cJTHX5DC7G
तिरुवनंतपुरम वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर का निर्वाचन क्षेत्र है. संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक थरूर ने 2009 के लोकसभा चुनावों में तिरुवनंतपुरम सीट जीतकर राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने 2019 के आम चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाई थी.
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट दोनों पार्टियां के लिए अहम मानी जा रही है. सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास राज्य मंत्री चन्द्रशेखर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जो इस समय राज्यसभा से सांसद हैं. दूसरी ओर शशि थरूर इस सीट पर चौथी बार चुनाव जीतने उतरे हैं. वहीं भाकपा ने वरिष्ठ नेता पन्नियन रवींद्रन को इस सीट से टिकट दिया है.
केरल की सभी 20 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाने हैं.
VIDEO-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं