कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को नई लिस्ट जारी की है. पार्टी ने आंध्र प्रदेश की 9 और झारखंड की 2 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने यहां से दीपिका सिंह पांडे की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, रांची लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस ने रविवार (21 अप्रैल) केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी मौजूद रहीं. राहुल गांधी की तबीयत खराब होने के कारण वो मीटिंग में शामिल नहीं हुए.
Congress releases list of Lok Sabha Candidates for Andhra Pradesh and Jharkhand.
— ANI (@ANI) April 21, 2024
Congress declares Pradeep Yadav as its candidate for Jharkhand's Godda in place of Deepika Singh Pandey pic.twitter.com/vo5VhDhOGV
CEC की बैठक में आंध्र प्रदेश और झारखंड की सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी, जिसके बाद अब कांग्रेस ने लिस्ट जारी करके उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं