Delhi Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत दिल्ली की सभी सात सीटों पर आज मतदान हुआ. राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट पर भाजपा और ‘इंडिया' गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. आम आदमी पार्टी (आप) चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. ये पहला मौका है जब ‘आप' और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में लगभग 55 फीसदी मतदान हुआ है.
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने वोट के दौरान मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कुछ स्कूलों के नाम लेते हुए कहा कि फॉर्म 17सी पर सुबह ही पोलिंग एजेंट से हस्ताक्षर करवाने की बात सामने आ रही है. उन्होंने ये भी कहा कि कई मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी डाटा नोट नहीं कर सकते हैं.
वोट डालने पहुंचे AAP के नेता सौरभ भारद्वाज ने EVM को ऊपर-नीचे से अच्छे से देखकर पूरी तसल्ली की. वोट डालने के बाद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बहुत बड़ी बात है. प्रधानमंत्री ने मान लिया कि शराब नीति के तथाकथित मामले में एक भी सबूत नहीं मिला, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? आपके पास इतनी बड़ी-बड़ी एजेंसी है. 500 से ज्यादा जगहों पर आपने छापे मारे फिर भी एक सबूत नहीं.
#WATCH दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डाला। pic.twitter.com/yzjq5pqPSR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
वहीं AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी आज अपना वोट डाला है. स्वाति मालीवाल ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री के पीएम बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था.
‘आप' ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार को, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को चुनावी मैदान पर उतारा था.
भाजपा ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया था. दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत चुनाव लड़ रहे था.
शाम 5 बजे तक 57.7% मतदान
सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने पत्नी के साथ किया मतदान
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने पत्नी कल्पना दास के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि मेरा निजी जीवन और भारतीय कानून व्यवस्था, आज बहुत विनम्र भाव से मैंने अपने कर्तव्य का पालन किया है.
यूपी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह को हिरासत में लिया
प्रयागराज - समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया. इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण को पुलिस थाने पर ले गई. प्रयागराज ज़िले के करेली स्थित गौस नगर के पोलिंग सेन्टर पर जमा भीड़ को पुलिस ने हटाया था. इसके बाद मौके पर रेवती रमण सिंह पहुंचे और किसी बात पर पुलिस से बहस हुई. पुलिस ने रेवती रमण की गाड़ी के कागज़ देखने के बाद उन्हें थाने में बैठा लिया है.
दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 44.6% मतदान हुआ है
चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) राजीव कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ नई दिल्ली में अपना वोट डाला.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने डाला वोट
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी और परिवार के लोगों के साथ किया मतदान
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में मताधिकार का प्रयोग किया. धोनी अपनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी, पिता पान सिंह, मां, दोस्त सीमांत लोहानी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ श्यामली कॉलोनी में जेवीएम स्कूल स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे. यह बूथ उसी स्कूल में स्थित है, जहां से धोनी ने पढ़ाई की है और जहां से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई थी. धोनी ने मताधिकार के इस्तेमाल के पहले या बाद में मीडिया से कोई बात नहीं की. उनकी पत्नी ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मतदान में गड़बड़ी के लगाए आरोप
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कुछ स्कूलों के नाम लेते हुए कहा कि फॉर्म 17सी पर सुबह ही पोलिंग एजेंट से हस्ताक्षर करवाने की बात सामने आ रही है. उन्होंने ये भी कहा कि कई मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी डाटा नोट नहीं कर सकते हैं.
विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे पर फर्स्ट टाइम वोटर्स ने किया मतदान
छठे चरण के मतदान के दौरान पहली दफा वोट करने जा रहे मतदाताओं का उत्साह भी दिखा. किसी ने कहा कि उसने विकास के नाम पर वोट किया है तो किसी ने कहा कि उसने देश की सुरक्षा के नाम पर वोट किया. पहली बार मतदान कर आई उत्तर पश्चिम दिल्ली की मतदाता वनीशा ने अपने अनुभव आईएएनएस से बातचीत के दौरान साझा किए. उन्होंने कहा “शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण की नीतियों को ध्यान में रखते हुए मैंने मतदान किया है.
Delhi Lok Sabha Chunav: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने मतदान किया
दिल्ली: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया.
दिल्ली: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/z6LVJI4rzB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली में 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 11 बजे तक सबसे अधिक 24.49 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में हुआ, जबकि चांदनी चौक में सबसे कम 18.55 प्रतिशत मतदान हुआ. (भाषा इनपुट के साथ)
अपने मत के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि वोट जरूर डालें, अपने मत के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें...मैं समझता हूं कि भारी संख्या में लोग महंगाई और बेरोजगारी के खलाफ वोट डाल रहे हैं..."
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मतदान किया
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मतदान किया.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मतदान किया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/qF3ePED9DS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट
CM अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग किया मतदान#arvindkejriwal #aap #delhiloksabhaelections #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/DuyqdJQyQK
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2024
INDIA गठबंधन को एक मौका दें: रॉबर्ट वाड्रा
मतदान करने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "...यूथ का यह मानना है कि बदलाव होना चाहिए. सबको मतदान करना चाहिए और INDIA गठबंधन को एक मौका दें..."
#WATCH दिल्ली: मतदान करने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "...यूथ का यह मानना है कि बदलाव होना चाहिए। सबको मतदान करना चाहिए और INDIA गठबंधन को एक मौका दें..." pic.twitter.com/5ISxN958US
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
वोट डालने के लिए आपको कौन-कौन सी ID चाहिए
दिल्ली में सुबह 9:00 बजे तक 8.94% मतदान हुआ
दिल्ली में सुबह 9:00 बजे तक 8.94% मतदान हुआ है-
चांदनी चौक- 7.83%
ईस्ट दिल्ली- 8.82%
नई दिल्ली- 7.04%
उत्तर-पूर्वी दिल्ली- 10.15%
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- 8.99%
दक्षिण दिल्ली- 8.88%
पश्चिमी दिल्ली- 9.72%
देखिए, जब आज सोनिया, राहुल और प्रियंका ने पहली बार कांग्रेस को नहीं दिया वोट
सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के मतदाता है और नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते आए हैं. बीते कई आम चुनाव से कांग्रेस इस सीट से अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारती रही है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.
अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें: दिल्ली AAP सांसद स्वाति
दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें. खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें. इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है."
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें। इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है।" https://t.co/S1z516TUq1 pic.twitter.com/5rF3r204pu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली में कहां कितने 'GEN Z' वोटर
82 लाख पुरुषों, 69 लाख महिलाओं और 1,228 ट्रांसजेंडर समेत कुल 1.52 करोड़ मतदाता सात निर्वाचन क्षेत्रों में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पात्र हैं. इस बार शहर में 2.52 लाख से अधिक मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे.
Delhi Lok Sabha Chunav: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए मतदान किया. मतदान करने के बाद वह अपनी अंगुली में लगी नीली स्याही दिखाती हुईं नजर आईं.
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2024
🎥: ANI#LokSabhaElections2024 #ChunavIndiaKa #DroupadiMurmu pic.twitter.com/bmtUY4L1a7
"वोट दो, डिस्काउंट लो..." : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली के दुकानदारों की पहल
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह से मतदान जारी है. दिल्ली में अधिक से अधिक लोग वोट करें, इसके लिए कनॉट प्लेस के ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक खास पहल शुरू की है.
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर मतदान जारी
#LokSabhaElections2024 | दिल्ली की सभी 7 सीटों पर आज मतदान @jayakaushik123 @awasthis @ravishranjanshu @sharadsharma1 #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/vIdsp3UTV6
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2024
दिल्ली के लोगों से अपील वोट डालें: AAP नेता आतिशी
मतदान करने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "मैं अभी वोट डालकर आई हूं. मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे आएं और अपना वोट डालें..."
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, "लोग भारी संख्या में वोटिंग करने के लिए घरों से निकलें... ये विकास के लिए मतदान है. दिल्ली में इस बार हम हैट्रिक… pic.twitter.com/K4kGn2clkh
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2024
दिल्ली में कुल 1.52 करोड़ मतदाता
दिल्ली की सात सीट के लिए कुल 1.52 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 82 लाख पुरुष, 69 लाख महिलाएं और 1,228 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. इस बार करीब 2.52 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं के लिहाज से पश्चिमी दिल्ली सीट 25.87 लाख मतदाताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है, जबकि 15.25 लाख मतदाताओं के साथ नयी दिल्ली सीट सबसे छोटा है। उत्तर पश्चिम दिल्ली एकमात्र आरक्षित सीट है
पीएम मोदी ने मतदाताओं से की मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया और कहा कि एक-एक वोट मायने रखता है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जब लोग चुनावी प्रक्रिया में शामिल होते हैं तभी लोकतंत्र फलता-फूलता है.
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा मतदाताओं से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.’’
दिल्ली के मतदाता एक बार फिर पीएम मोदी और विकसित भारत का समर्थन करेंगे: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वोट डालने के बाद, कहा- दिल्ली के मतदाता एक बार फिर पीएम मोदी और विकसित भारत का समर्थन करेंगे.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर सुबह-सुबह मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे और दिल्लीवासियों से भी भारी संख्या में मतदान की अपील की. सुनिए उन्होंने क्या कहा...
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2024
🎥: ANI #SJaishankar #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/8IC5AD1vmn
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने किया मतदान
पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला.
#WATCH | BJP East Delhi MP and former India Cricketer Gautam Gambhir casts his vote for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 at a polling station in Delhi. pic.twitter.com/1dNMGyCoUq
— ANI (@ANI) May 25, 2024
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मयूर विहार फेज 1 में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने हर्ष मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. आप ने कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है.
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva casts his vote at a polling booth in Mayur Vihar Phase 1.
— ANI (@ANI) May 25, 2024
BJP has fielded Harsh Malhotra from East Delhi Lok Sabha seat. AAP has fielded Kuldeep Kumar
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/I9ftlwnS12
भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने डाला वोट
नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और उनके पिता स्वराज कौशल ने अपना वोट डाला. इस दौरान बांसुरी स्वराज ने कहा "मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे विकसित भारत के लिए वोट डालने के अपने अधिकार का प्रयोग करें..."
#WATCH | BJP Lok Sabha candidate from New Delhi, Bansuri Swaraj and her father Swaraj Kaushal show their inked finger after casting their votes for the sixth phase of #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 25, 2024
She says "I want to appeal to people to exercise their right to cast their votes for… pic.twitter.com/sg4Fra4C20