विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2013

आडवाणी हुए 86 साल के, नरेंद्र मोदी ने मुलाकात कर दी बधाई

आडवाणी हुए 86 साल के, नरेंद्र मोदी ने मुलाकात कर दी बधाई
मोदी-आडवाणी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। आडवाणी शुक्रवार को 86 साल के हो गए।

मोदी ने शुक्रवार सुबह बहराइच (उत्तर प्रदेश) रैली के लिए रवाना होने से पहले आडवाणी से मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मोदी, आडवाणी के साथ 15 मिनट तक रहे।

लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को कराची में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। मोदी ने आडवाणी से मुलाकात के पहले ट्विटर पर लिखा, "आडवाणी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। वह हमेशा हमारे लिए एक प्रेरणा हैं।"

भाजपा द्वारा मोदी को पार्टी चुनाव अभियान का प्रमुख बनाए जाने के बाद आडवाणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में आडवाणी ने पार्टी के निर्णय को स्वीकार लिया और उसके बाद से दोनों नेता साथ साथ कई कार्यक्रमों और समारोहों में मंच साझा करते नजर आ चुके हैं। भाजपा ने सितंबर महीने में मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया और आडवाणी ने भी मोदी का समर्थन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन, LK Advani, Narendra Modi, LK Advani Birthday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com