दिल्ली में इन दिनों यमुना उफान पर है. यमुना के बढ़े जलस्तर की वजह से आसपास के इलाकों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इन इलाकों से अब ज्यादातर लोग अपने घर को छोड़कर किसी सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं. बुधवार को यमुना के जलस्तर ने 1978 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. गुरुवार को भी यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा है और सुबह सात बजे तक इसका स्तर 208.46 मीटर तक पहुंच गया. जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है.
Highlights:-
Traffic Advisory
- Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 13, 2023
Due to rise in water level of Yamuna and consequent inundation of low lying areas, traffic movement is affected on some roads. Please follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/bYuGH8mFr5
#WATCH | Flood like situation in several parts of Delhi
- ANI (@ANI) July 13, 2023
(Drone visuals from Loha Pul area) pic.twitter.com/MqhxgbLtgf
दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आईएसबीटी से नॉर्थ कैंपस या वजीराबाद, सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाने वाला और आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है.
दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. NDRF की कई टीमें उन इलाकों में राहत-बचाव कार्य चला रही हैं जहां बाढ़ का पानू घुस गया है. गुरुवार की दोपहर यमुना बाजार के डांडी आश्रम से 60 छात्रों को रेस्क्यू किया गिया है.
दिल्ली सरकार ने निजी दफ्तर को भी रविवार तक वर्क फ्रॉम होम करने की दी सलाह. सरकार ने साथ ही रविवार तक सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद करने का भी आदेश दिया है. सरकार ने यह फैसला डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में लिया है.
दिल्ली सरकार ने यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रविवार तक सभी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को बंद करने का किया ऐलान.
दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर का असर राजधानी आने वाली ट्रेनों पर भी दिख रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक 342 ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है. जबकि 140 के करीब ट्रेनें कैंसिल की गई है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार की दोपहर 12 बजे यमुना का जलस्तर 208.60 मीटर तक पहुंच गया है. गुरुवार की सुबह यह 208.46 मीटर था.
DMRC ने दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच यमुना के ऊपर से गुजरने वाली मेट्रो की स्पीड को 30 किलोमीटर प्रतिघंटा तय किया है.
दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच NDRF प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अभी तक बदरपुर खादर इलाके से NDRF की टीम ने कुल 71 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. टीम ने 8 पशुओं को भी सुरक्षित बाहर निकाला है.
Team 8(I) of @8NdrfGhaziabad conducting flood rescue & evaluation in Yamuna river at Badarpur khadar ,Delhi.
- 8th BN NDRF (@8NdrfGhaziabad) July 13, 2023
Safely evacuated 71 people & 8 livestocks till now from flood area and ops continue..@ndmaindia @NDRFHQ @HMOIndia @PIBHomeAffairs @LtGovDelhi @CMODelhi pic.twitter.com/Fb6cdzrZvL
दिल्ली में बढ़ते यमुना के जलस्तर के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी पानी का स्तर 208.6 को पार कर रहा है. इस स्तर पर पानी पहुंचेगा यह सोचा नहीं था. हमारे तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं, क्योंकि पानी पम्प में घुस गया है. पानी कम होने के बाद मशीनों को फिर सूखाकर फिर उन्हें शुरू करेंगे ताकि करंट पैदा हो. क़रीब 25 फ़ीसदी पानी सप्लाई प्रभावित हुई है. कल शाम तक हम पानी सप्लाई शुरू कर पायेंगे.
दिल्ली में यमुना के लगातार बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद की गई.
दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांधी नगर के पुश्ता रोड को बंद किया गया. बता दें कि गुरुवार सुबह से ही यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
दिल्ली में अब यमुना के पानी को शहर में घुसने से रोकने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन इसके लिए प्रभावित इलाकों में रेत के बोरे बिछवा रहा है ताकि पानी को शहर के अंदर आने से रोका जा सके.
दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच अब दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ सकता है. दरअसल, यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से दिल्ली सरकार ने तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करने का फैसला किया है.
NDRF की टीम ने दिल्ली के सराय काले खां इलाके में चलाया राहत और बचाव अभियान. टीम ने चार लोगों को और दो पशु को यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच बाहर निकाला.
Team 8(L) of @8NdrfGhaziabad conducting flood rescue & evacuation ops in Yamuna river at Sarai kalekhan south east delhi.
- 8th BN NDRF (@8NdrfGhaziabad) July 13, 2023
safely evacuated 04 people & 02 livestock from flooded area till now & ops continue.@NDRFHQ @PIBHomeAffairs @HMOIndia @LtGovDelhi @ndmaindia pic.twitter.com/8kcOnXzttk
दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है. गुरुवार को यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर तक पहुंच गया. जिसकी वजह से बाढ़ का पानी लाल किले के पिछले हिस्से तक पहुंच गया है.
दिल्ली में इन दिनों यमुना नदी उफान पर है. कई इलाके ऐसे हैं जहां यमुना का पानी घुस गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से खास अपील की है. उन्होंने सभी से एक दूसरे का सहयोग करने को कहा है. सीएम केजरीवाल ने जिन इलाकों में यमुना का पानी घुसा है वहां के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का भी ऐलान किया है.
दिल्ली के जिन इलाक़ों में पानी भर रहा है वहाँ पर सब सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद कर रहे हैं।
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 13, 2023
दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आम लोगों से खास अपील की है. उन्होंने यमुना के जलस्तर को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जितना संभव हो एक दूसरे का सहयोग करें. यमुना में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। अब पानी 208.46m पर पहुँच गया है। बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है। आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें।
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 13, 2023
जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहाँ से लोगों को evacuate कर रहे हैं। वहाँ रहने वालों से...
दिल्ली: यमुना नदी में उफान के कराण निगम बोध घाट के पास का क्षेत्र बाढ़ग्रस्त हुआ, आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा.
#WATCH दिल्ली: यमुना नदी में उफान के कराण निगम बोध घाट के पास का क्षेत्र बाढ़ग्रस्त हुआ, आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
(वीडियो ड्रोन से ली गई है।) pic.twitter.com/AsUsQ1sN0D
युमना में बढ़ते जलस्तर की वजह से दिल्ली के कई इलाकों के घरों में पानी भर गया. जिस वजह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर आसरा लेना पड़ रहा है.
यमुना में बढ़ते जलस्तर का असर अब दिल्ली में दिखने लगा है. आलम ये है कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी पहुंच चुका है.