एक्टर सैफ अली खान मामले में सूत्रों से खबर आ रही है कि हमला करने वाला संदिग्ध आरोपी पकड़ लिया गया है. दिल्ली में बारिश के बाद ठंडी हवाओ ने मौसम को और सर्द बना दिया है. ऊपर से कोहरे ने भी लोगों की मुसीबतों में इजाफा कर दिया है. आज भी कोहरे की वजह से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. दिल्ली आने वाली 27 ट्रेन लेट चल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एम्स दिल्ली के आसपास सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर मरीजों के प्रति 'असंवेदनशीलता' दिखाने का आरोप लगाया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उनकी समस्याओं और शिकायतों के बारे में जानकारी ली.
Live Updates:
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रदर्शन, पंजाब में बैन की मांग
कंगना रनौत अभिनीत एवं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म 'इमरजेंसी' इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमृतसर सिनेमाघर के बाहर 'इमरजेंसी' फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 'इमरजेंसी' के विरोध में एसजीपीसी कर्मचारियों ने सिनेमाघरों के बाहर काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. एसीपी गगनदीप सिंह ने अमृतसर के पीवीआर सिनेमा में इमरजेंसी फिल्म नहीं चलाने की बात कही.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. यह भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मोटर वाहन उद्योग भविष्य के लिए तैयार है.
आर. जी. कर डॉक्टर रेप मर्डर केस में शनिवार को सुनाया जाएगा फैसला
कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में बहुप्रतीक्षित फैसला शनिवार को सुनाया जाएगा. इस घटना के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए थे. नागरिक स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत संजय रॉय पर पिछले वर्ष नौ अगस्त को उत्तर कोलकाता के सरकारी अस्पताल में स्नातकोत्तर महिला प्रशिक्षु चिकित्सक पर अपराध करने का आरोप लगाया गया था.
सैफ अली खान हमले मामले में एक संदिग्ध को पुलिस स्टेशन लाया गया
सैफ अली खान मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक संदिग्ध शख्स को पुलिस स्टेशन लाया गया है.
पीएम मोदी 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' का करेंगे उद्घाटन
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम में भारत के सबसे बड़े मोबिलिटी एक्सपो 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' का उद्घाटन करेंगे.
छात्रों को मेट्रो किराए में रियायत देने पर केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50% सब्सिडी देने की मांग की है.
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छात्रों को मेट्रो में छूट देने की कही बात
दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने छात्रों को मेट्रो (Metro) किराए में छूट देने की मांग की है.
ओडिशा: सुंदरगढ़ की सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 8 मजदूर फंसे
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory) में बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर लोहे का ढांचा गिर गया है. जिसके नीचे 8 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. अब तक 63 लोगों को बचाया जा चुका है. सीमेंट की फैक्ट्री में जिस वक्त ये लोहे का ढांचा गिरा, उस वक्त वहां कई लोग काम कर रहे थे.
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी आज 'संकल्प पत्र' करेगी जारी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज दोपहर 2 बजे दिल्ली चुनाव 2025 के लिए पार्टी का घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' जारी करेंगे.
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सड़क हादसा
आंध्र प्रदेश के चित्तूर के पास एक भीषण बस दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना चित्तूर-ताचूरू राजमार्ग पर हुई, जहां एक प्राइवेट ट्रैवल्स की बस तिरुपति से तिरुचिरापल्ली जा रही थी.
ओडिशा : सीमेंट फैक्ट्री का एक हिस्सा कल ढह जाने के बाद मजदूरों के फंसे होने की आशंका
ओडिशा के सुंदरगढ़ के राजगांगपुर में सीमेंट फैक्ट्री का एक हिस्सा कल ढह जाने के बाद मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल इस खबर की अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
हमास के साथ हुए समझौते पर इजरायली पीएम ऑफिस ने दिया ये अपडेट
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ऑफिस ने शुक्रवार को कहा कि "बंधकों को रिहा करने का समझौता" हो गया है और उनके ऑफिस ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बातचीत करने वाली टीम ने सूचित किया कि बंधकों को रिहा करने के समझौते पर सहमति बन गई है." उनके ऑफिस ने गुरुवार को हमास पर अंतिम समय में रियायतें वसूलने के लिए समझौते के प्रमुख हिस्सों से मुकरने का आरोप लगाया था. हालांकि हमास ने इन आरोपों को नकार दिया है.
सैफ अली खान हमला मामला : नैनी ने बताया वो खौफनाक मंजर, बयां की दहशत के वो पल
सैफ अली खान पर हमले को लेकर मंबुई पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच जारी है. इस घटना को अब 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. मुंबई पुलिस भी इस मामले की गंभीरता को समझ रही है, यही वजह है कि उसकी 20 से ज्यादा टीमें दिन-रात एक करके इसकी जांच में जुटी है. इन सब के बीच सैफ अली खान के बच्चों की नैनी (दाई मां) ने भी बांद्रा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है. नैनी ने पुलिस के सामने कई चौकाने वाले खालुसे किए हैं. आपको बता दें कि गुरुवार की रात सैफ अली खान पर उस वक्त हमला हुआ था जब वो घर में सो रहे थे. इस घटना में सैफ अली खान को गंभीर चोटें भी आई हैं. गुरुवार को ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी भी की गई है.
स्पेन जाते समय बोट पलटने से 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के डूबने की आशंका
स्पेन जाने की कोशिश कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक बोट मोरक्को के पास पलट गई, जिसमें 40 से अधिक पाकिस्तानियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. प्रवासी अधिकार समूह ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ ने कहा कि 50 से ज्यादा प्रवासियों के डूबने की आशंका है. मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नौका से 36 लोगों को बचाया था, जो दो जनवरी को मॉरिटेनिया से 86 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी. इन प्रवासियों में 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे.
महाकुंभ 2025 : छह दिन में सात करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है.11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच महज छह दिन के अंदर अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है. गुरुवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य फल की प्राप्ति की. सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आने वाले हैं. महाकुंभ की शुरुआत में ही सात करोड़ लोगों का स्नान करना इसी ओर इशारा कर रहा है.
कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली ये 27 ट्रेन लेट
कोहरे की वजह से आज फिर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. दिल्ली आने वाली 27 ट्रेन अपने लेट चल रही है. वहीं कई इलाकों में गाड़ियां भी धीमी रफ्तार से सड़कों पर चलती दिखाई दे रही है. यहां जानें दिल्ली आने वाली कौन सी ट्रेन कितना लेट-
- 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 3 घंटा 35 मिनट लेट
- 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटा 59 मिनट लेट
- 12225 कैफियत एक्सप्रेस 2 घंटा 58 मिनट लेट
- 15743 फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटे 37 मिनट लेट
- 22181 जबलपुर निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
- 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे 10 मिनट लेट
- 12621 तमिलनाडु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
- 20805 एपी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
- 12823 सीजी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा 55 मिनट लेट
- 12155 शान ए भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 49 मिनट लेट
- 12173 तेलंगाना एक्सप्रेस 2 घंटे 21 मिनट लेट
- 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस 1 घंटे 31 मिनट लेट
शीतलहर की चपेट में दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है. बारिश व तेज हवाओं की वजह से गलन बढ़ गई है. ठंड के साथ कोहरा भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. हालांकि कल तड़के हुई बारिश के बाद दिल्ली को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन शुक्रवार फिर दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द बना दिया है.