विज्ञापन
2 years ago

इस साल देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और मिशन 2024 की रणनीति तैयारियों को लेकर आज से दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हो रही है. इस बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया है. बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के क़रीब 350 पदाधिकारी बैठक कर रहे हैं.  ये बैठक दिल्ली के NDMC के कन्वेंशन सेंटर में आज हो रही है. बैठक से पहले आज सुबह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के सभी प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की. 

UPDATES:
 

त्रिपुरा, नागालैंड, कर्नाटक, मेघालय के प्रभारियों ने सौंपी राजनीतिक रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन त्रिपुरा, नागालैंड, कर्नाटक, मेघालय के प्रभारियों ने राजनीतिक रिपोर्ट दी.

गुजरात में हमने एंटी-इनकम्बेंसी को प्रो-इनकम्बेंसी में बदल दिया : निर्मला सीतारमण
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत को लेकर बीजेपी की बैठक में चर्चा हुई. मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुजरात में हमने एंटी-इनकम्बेंसी को प्रो-इनकम्बेंसी में बदल कर जीत दर्ज की है. ये सामान्य नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत है.गुजरात की जीत का प्रभाव आने वाले चुनाव पर भी निश्चित ही नजर आएगा.
विपक्ष का अदालत से लगता रहा है झटका: निर्मला सीतारमण
कार्यकारिणी की बैठक को लेकर मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 
पेगासस, राफेल, ED, सेंट्रल विस्टा, आरक्षण और नोटबंदी... ये ऐसे विषय थे जिन पर विपक्ष ने आधारहीन दावों के माध्यम से प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए लेकिन कोर्ट में उन्हें मुंह की खानी पड़ी.
भाजपा कार्यकारिणी स्थल पर प्रदर्शनी में राम मंदिर, पार्टी की उपलब्धियों का उल्लेख
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी स्थल पर लगाई गई एक प्रदर्शनी में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान दिया गया है.प्रदर्शनी मोटे तौर पर छह विषयों पर आधारित है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर मंदिरों के कायाकल्प द्वारा भारत की प्राचीन संस्कृति को संरक्षित और बहाल किया है.

"2023 और 2024 का एक भी चुनाव नहीं हारना है"- जेपी नड्डा
बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि  2023 और 2024 का एक भी चुनाव नहीं हारना है. उन्होंने कहा कि जहां सरकार वहां संगठन को और मजबूत किया जाए. साथ ही जिन राज्यों में सरकार नहीं वहां भी संगठन को मजबूत किया जाए.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- साल 2023 हमारे लिए महत्वपूर्ण
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है. उन्होंने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है.
दयानंद सरस्वती के 200 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी करेगी कार्यक्रम
बीजेपी की बैठक में फैसला लिया गया है कि दयानंद सरस्वती के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके के आदर्शों पर चलते हुए,  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का कार्य किया गया है.
जेपी नड्डा का कार्यकाल हो रहा है पूरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है. इस बैठक में जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर भी मुहर लग सकती है. साल 2023 में नौ राज्यों के विधानसभा के चुनाव में संगठन को किस तरह से सक्रिय किया जाए इस पर भी चर्चा होगी. बता दें कि गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक है.
प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंच पर हैं मौजूद
बीजेपी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंच पर मौजूद हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, सीएम मनोहर लाल खट्टर और अमित शाह बैठक में एक साथ बैठे हुए हैं.
बीजेपी की बूथ स्तर की टीमों को मजबूत करने पर होगी चर्चा
भाजपा नेताओं के मुताबिक बैठक में नौ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों, कमजोर लोकसभा सीटों के लिए भाजपा की 'प्रवास योजना' और बूथ स्तर की टीमों को मजबूत करने पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी.

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का किया उद्धाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का सोमवार को उद्धाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नरेंद्र मोदी के साथ 35 केंद्रीय मंत्री ले रहे हैं हिस्सा
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 35 केंद्रीय मंत्री, 12 मुख्यमंत्री , 37 प्रदेशों  के अध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं. कुल 350 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. अलग अलग विषयो के साथ भव्य प्रदर्शनी पहला थीम सेवा संगठन और समर्पण है. दूसरा थीम विश्व गुरु भारतवैश्विक संकट मे हमने जो मदद की, G20 को लेकर  और तीसरा थीम सुशासन सर्वप्रथम और Good Governence को लेकर जो कदम उठाए गए हैं उसको भी प्रदर्शित किया जाएगा.




पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी रोड शो के बाद पार्टी के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.
पीएम मोदी का रोड शो शुरू
दिल्ली में बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक से पहले पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं. 
2 दिन तक चलेगी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक
2 दिन तक होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केन्‍द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मंगलवार को बैठक के समापन सत्र को सम्‍बोधित करेंगे.  मिशन 2024 (Mission 2024) की रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. 
प्रधानमंत्री मोदी आज 4 बजे पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक करेंगे रोड शो
राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज 4 बजे पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पटेल चौक से लेकर कार्यकारिणी बैठक स्थल तक को पोस्टर, बैनरों और झंडों से पाट दिया गया है. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के बड़े बड़े कट आउट भी लगाए गए हैं.
PM मोदी के रोड शो को लेकर कुछ रास्ते बंद
दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक लेन बंद रहेगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com