इस साल देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और मिशन 2024 की रणनीति तैयारियों को लेकर आज से दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हो रही है. इस बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया है. बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के क़रीब 350 पदाधिकारी बैठक कर रहे हैं. ये बैठक दिल्ली के NDMC के कन्वेंशन सेंटर में आज हो रही है. बैठक से पहले आज सुबह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के सभी प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की.
UPDATES:
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत को लेकर बीजेपी की बैठक में चर्चा हुई. मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुजरात में हमने एंटी-इनकम्बेंसी को प्रो-इनकम्बेंसी में बदल कर जीत दर्ज की है. ये सामान्य नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत है.गुजरात की जीत का प्रभाव आने वाले चुनाव पर भी निश्चित ही नजर आएगा.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी स्थल पर लगाई गई एक प्रदर्शनी में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान दिया गया है.प्रदर्शनी मोटे तौर पर छह विषयों पर आधारित है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर मंदिरों के कायाकल्प द्वारा भारत की प्राचीन संस्कृति को संरक्षित और बहाल किया है.
बीजेपी की बैठक में फैसला लिया गया है कि दयानंद सरस्वती के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके के आदर्शों पर चलते हुए, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का कार्य किया गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है. इस बैठक में जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर भी मुहर लग सकती है. साल 2023 में नौ राज्यों के विधानसभा के चुनाव में संगठन को किस तरह से सक्रिय किया जाए इस पर भी चर्चा होगी. बता दें कि गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक है.
बीजेपी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंच पर मौजूद हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, सीएम मनोहर लाल खट्टर और अमित शाह बैठक में एक साथ बैठे हुए हैं.
BJP National Executive meeting being held at NDMC Convention Centre in Delhi.
- ANI (@ANI) January 16, 2023
(Source: DD) pic.twitter.com/eYEEwrOhiW
Two-day long BJP National Executive meeting commences at NDMC Convention Centre in New Delhi.#BJPNEC2023 pic.twitter.com/PLKtmX5hKh
- BJP (@BJP4India) January 16, 2023
दिल्ली में बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक से पहले पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं.
PM Shri @narendramodi's road show in New Delhi. #BJPNEC2023 https://t.co/qwhFZqVA1t
- BJP (@BJP4India) January 16, 2023
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज 4 बजे पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पटेल चौक से लेकर कार्यकारिणी बैठक स्थल तक को पोस्टर, बैनरों और झंडों से पाट दिया गया है. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के बड़े बड़े कट आउट भी लगाए गए हैं.
दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक लेन बंद रहेगी.