विज्ञापन
53 minutes ago
दिल्ली:

एक तरफ दिल्ली में आज आज मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव (Delhi Mayor Deputy Mayor Election) होने जा रहा है. वहीं पीएम मोदी महाराष्ट्र के रण में प्रचार करने उतरे हैं. वह सीधे तौर पर एमवीए पर निशाना साधते दिख रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पिछले चार दिनों से प्रयागराज में छात्र धरने पर बैठे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों के बीच इस चुनाव को जीतने के लिए कांटे की टक्कर देखी जा सकती है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में हैं. मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के दौरान पहले की तरह इस बार भी हंगामा देखा जा सकता है. नगर निगम में आज दोपहर 2 बजे चुनाव होगा. साल 2022 में शैली ओबेरॉय को मेयर और मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर बनाया गया था. वहीं प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्र संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो दिन कराने और नॉर्मलाइजेशन निरस्त करने के खिलाफ हैं. वहीं आंध्र प्रदेश सरकार सोशल मीडिया पर नेताओं और उनके परिवार को टारगेट किए जाने के मामले में सख्त नजर आ गई है. अब तक इस मामले में 100 केस दर्ज किए गए हैं. 

LIVE UPDATES......
 

दिल्ली में GRAP-III, ज्यादा फेरे लगाएगी मेट्रो

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कल से GRAP- III लागू होगा. ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने GRAP-III के चलते शुक्रवार से अतिरिक्त फेरे चलाने का फैसला किया है. दिल्ली मेट्रो कल से अतिरिक्त 20 ट्रिप्स चलाएगी. यह अतिरिक्त ट्रिप्स पहले से चल रही 40 ट्रिप्स के अलावा होंगी. कुल मिलाकर, दिल्ली मेट्रो सप्ताह के दिनों में GRAP-III लागू रहने तक 60 अतिरिक्त ट्रिप्स चलाएगी.

भारत आगे बढ़ता है तो अघाड़ी वालों को तकलीफ होती है - शिवाजी पार्क में PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मैंने पूरे महाराष्ट्र का दौरा किया. हर क्षेत्र के लोगों से मेरा संवाद हो रहा है. पूरी मुम्बई का आशीर्वाद आज महायुति के साथ है. एक ही आवाज है बीजपी महायुती है तो प्रगति है. महा अघाड़ी के लोग तुष्टिकरण कर रहे है. ये वो लोग हैं जो राम मंदिर का विरोध करते हैं, वीर सावरकर का विरोध करते हैं. साथियों, राजनीति में एक दूसरे पर वार करना समझ में आता है. लेकिन जब भारत आगे बढ़ता है तो अघाड़ी वालों को तकलीफ होती है.  यही लोग है जिन्होंने दशकों तक मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा नहीं दिया था. आपको महा अघाड़ी की नीतियों से सावधान रहना है. मुंबई सपनों का शहर है तो महायुति सपनों को सिद्ध करने वाली है.

META पर EU ने लगाया $800 मिलियन का जुर्माना

यूरोपियन यूनियन ने मेटा पर 800 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना कारोबार में गलत तरीके अपनाने पर लगाया गया है. इस पर मेटा का कहना है कि वह आदेश को चुनौती देंगे.

शाहरुख खान को मारने की धमकी के मामले में आरोपी वकील 18 नवंबर तक हिरासत में

मुंबई की एक अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोपों को लेकर गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के एक वकील को बृहस्पतिवार को 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. मुंबई पुलिस ने आरोपी वकील फैजान खान को मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया था. छत्तीसगढ़ की एक अदालत से आरोपी की ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे यहां लाया गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को यहां बांद्रा की एक अदालत में पेश किया और मामले में जांच के लिए उसकी सात दिन की रिमांड का अनुरोध किया. आरोपी के अधिवक्ताओं अमित मिश्रा और सुनील मिश्रा ने कहा कि कथित घटना से पहले फैजान खान का फोन चोरी हो गया था.

AAP विधायक अमानतुल्ला खान को मिली जमानत, HC ने दिए रिहाई के आदेश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान के अध्यक्ष रहने के दौरान वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से उत्पन्न धन शोधन मामले में सह-आरोपी को जमानत दे दी है. न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने मामले में जावेद इमाम सिद्दीकी को राहत प्रदान करते हुए कहा कि वह 11 नवंबर, 2023 से हिरासत में हैं और मुकदमा “दस्तावेजों की आपूर्ति के चरण में अटका हुआ है”. बुधवार को अपने फैसले में न्यायाधीश ने कहा कि चूंकि मामले में कई आरोपी हैं, हजारों पन्नों के साक्ष्य हैं और बड़ी संख्या में गवाहों से पूछताछ की जानी है, इसलिए निकट भविष्य में मुकदमे के समाप्त होने की उम्मीद नहीं है और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 45 को कारावास के साधन के रूप में प्रयोग करके अभियुक्तों को हिरासत में रखना स्वीकार्य नहीं है.

PCS-प्री एग्जाम पहले की तरह कराएगा UPPSC, RO-ARO एग्जाम टला

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस)-प्री और समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) की परीक्षा एक ही दिन में संपन्न कराने की छात्रों की मांग बृहस्पतिवार को आंशिक रूप मान ली. यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर एक अधिकारी ने घोषणा की कि आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षाओं को स्थगित करने और पुराने पैटर्न के आधार पर पीसीएस प्री-परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर जबकि आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तारीखें घोषित की थीं. 

MCD मेयर चुनाव में हंगामा

कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने पार्टी की प्राथमिक सदयता से ही इस्तीफा दे दिया है.इसके साथ ही सदन में हंगामा करते हुए कांग्रेस पार्षदों ने वोटिंग से वॉक आउट कर दिया

सरकार ने मणिपुर के जिरीबाम समेत छह थाना क्षेत्रों में फिर लगाया AFSPA

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम समेत छह थाना क्षेत्रों में सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम फिर से लागू किया है.

मालदीव जा रहा था चार्टर प्लेन, मुंबई में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Vista Jet 210/ Gulfstrea नाम का चार्टर प्लेन मुंबई से मालदीव जा रहा था. उड़ान के बाद हाइड्रोलिक फेलियर हुआ, जिसकी वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर प्लेन को वापस बुलाकर सुरक्षित लैंडिंग करवाई. 

मालदीव जा रहा था चार्टर प्लेन, मुंबई में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

कांग्रेस और एमवीए वालों ने मराठावाड़ा की अनदेखी की : महाराष्ट्र के रण में पीएम मोदी

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में पीएम मोदी ने कहा कि सबसे ज्यादा निवेश महाराष्ट्र में हुआ है. निवेश का लाभ संभाजी नगर को भी हुआ है.  महाराष्ट्र को विकसित भारत के विजन को पूरा करना है. एमवीए पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि वो हमारी पहचान के खिलाफ खड़े हुए.वे हमेशा हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे. हमने बाला साहेब ठाकरे की इच्छा को पूरा किया.कांग्रेस और एमवीए वालों ने मराठावाड़ा की अनदेखी की. 

नरेश मीणा के समर्थकों ने हाईवे पर किया आगजनी और पथराव

टोंक में थप्पड़बाज विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया.उन्होंने हाईवे पर जमकर पथराव और आगजनी भी की. 

पीएम मोदी को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

डोमेनिका ने पीएम मोदी को कोविड काल में किए गए उनके कार्यों के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने का ऐलान किया है. नॉर्थ अमेरिकी महाद्वीप के केरिबियन क्षेत्र में मौजूद देश डोमिनिका कोरोना काल में उनके देश के लिए किए गए पीएम मोदी के कार्यों के लिए उनको यह खास सम्मान देने जा रहा है.

पीएम मोदी को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

डोमेनिका ने पीएम मोदी को कोविड काल में किए गए उनके कार्यों के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने का ऐलान किया है. नॉर्थ अमेरिकी महाद्वीप के केरिबियन क्षेत्र में मौजूद देश डोमिनिका कोरोना काल में उनके देश के लिए किए गए पीएम मोदी के कार्यों के लिए उनको यह खास सम्मान देने जा रहा है.

टोंक हिंसा: थप्पड़कांड का आरोपी नरेश मीणा हिरासत में

राजस्थान के टोंक जिले में बुधवार को उपचुनाव के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने समरावता गांव से हिरासत में ले लिया है.पहले मीणा ने सरेंडर नहीं करने की बात कही थी.

टोंक हिंसा: सजा देनी ही है तो मुझे दो- नरेश मीणा

 टोंक में मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने वाले निर्दलीय विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा ने पूरी घटना के लिए जिला कलेक्टर और एसपी को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी 60 लोग निर्दोष हैं. अगर सजा देनी ही है तो उनको दी जाए. 

गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी आग

दिल्ली के प्रीत विहार के मदर्स ग्लोबल स्कूल की AC  बस में गाजियाबाद में आग लग गई. दो फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया. हादसे के समय बस में डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे. सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है. 

टोंक हिंसा: निर्दलीय प्रत्याशी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

टोंक में हुई हिंसा के बाद देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को गिरफ्तार करने के लिए भारी पुलिस बल और सीनियर अधिकारी समरावता गांव पहुंचे हैं. उपचुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार ने कल पोलिंग बूथ पर एसडीएम अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी.

प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन तेज, लोक सेवा आयोग के गेट तक पहुंचे

प्रयागराज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. छात्रों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. जिस वजह से प्रदर्शन स्थल पर टकराव बढ़ गया है. छात्र पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर लोक सेवा आयोग के गेट पर पहुंच गए हैं. दरअसल कुछ छात्रों को हिरासत में लिए जाने के बाद प्रदर्शनकारी छात्र उग्र हो गए हैं.

महाराष्ट्र और गुजरात में 23 जगहों पर ED की छापेमारी

महाराष्ट्र और गुजरात में इमकम टैक्स विभाग ने 23 जगहों पर छापेमारी की है. मामला फर्जी दस्तावेजों और फेक KYC के जरिए बड़ी संख्या में बैंक खाते खोलने से जुड़ा हुआ है. 

इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो की एक फ्लाइट में एक बार फिर से बम होने की खबर से हड़कंप मच गया. फ्लाइट की छत्तीसगढ़ के रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बम होने की धमकी के बाद सुरक्षा कारणों से विमान की तुरंत इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई.

सोशल मीडिया के जरिए आंध्र सीएम की पत्नी और बहू पर निशाना

आंध्र प्रदेश में कई सोशल मीडिया पोस्टों के जरिए सीएम नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी, उनके बेटे और मंत्री लोकेश की पत्नी ब्राह्मणी, डिप्टी सीएम पवन कल्याण की बेटियों और राज्य कांग्रेस चीफ वाईएस शर्मिला को भी निशाना बनाया गया है. सीएम नायडू ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे भड़काऊ पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में गरिमा बनाए रखें. 

आंध्र में बड़ा सोशल मीडिया एक्शन, 100 केस दर्ज, 39 अरेस्ट

आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार नेताओं और उनके परिवार को निशाना बनाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ बड़ा एक्शन ले रही है. इस मामले में 100 पुलिस केस दर्ज किए गए हैं और 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 67 नोटिस जारी किए गए हैं.

दिल्ली में प्रदूषण के बीच कोहरे और ठंड की दस्तक

दिल्ली लगातार प्रदूषण की मार झेल रही है. प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच चुका है. हवा में घुले जहर के बीच अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है और ठंड शुरू हो गई है. कोहरे का असर  फ्लाइट्स पर दिखना शुरू हो गया है. IMD  के मुताबिक उत्तर और पश्चिम से आने वाली हवाओं ने दिल्ली की फिजा अचानक बदली है. पिछले दो दिन में हवाओं ने अचानक ही अपना रास्ता बदला है. यही वजह रही कि बुधवार को अचानक ठंड बढ़ गई.

Student Protest: प्रयागराज में लगातार चौथे दिन छात्रों का विरोध-प्रदर्शन

 प्रयागराज में लोक सेवा अयोग परीक्षा को लेकर प्रतियोगी छात्र लगातार चौथे दिन भी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों पर उड़े छात्रों ने खुले आसमान के नीचे रात बिताई. सीएम योगी छात्रों के विरोध- प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं. लखनऊ में वह अधिकारियों संग बैठक भी कर रहे हैं. छात्रों ने राजनीतिक दलों को आंदोलन से दूर रहने की चेतावनी दी है.   

मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में AAP-BJP के बीच मुख्य मुकाबला

आम आदमी पार्टी और बीजेपी मेयर पद पर कब्जा जमाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. चुनाव आज दोपहर 2 बजे होगा. मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद और पूर्वी दिल्ली की पूर्व मेयर सत्या शर्मा को फिर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. दिसंबर 2022 में हुए चुनाव में भी उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी. 

दिल्ली में आज मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव

दिल्ली में आज नगर निगम (MCD) के मेयर (Mayor) और डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) का चुनाव होना है. राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम की सत्ता उतनी ही अहम है, जितनी कि दिल्ली की सत्ता. एमसीडी चुनाव में मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com