10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने मारी बाजी
नई दिल्ली:
रविवार को हुए दस विधानसभा उपचुनावों के नतीजे से बीजेपी एक बार फिर जोश में है. कांग्रेस के लिए भी थोड़ी बहुत राहत है, लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए ये नतीजा झटका लेकर आया है. उसके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई. दिल्ली और सात राज्यों में फैली 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पांच सीटों पर अपना परचम लहराया, जबकि कांग्रेस ने तीन, तृणमूल कांग्रेस आौर जेएमएम ने एक-एक सीट पर कब्जा किया.
बीजेपी ने जिन पांच सीटों में जीत दर्ज की हैं, उनमें से तीन सीटों पर बीजेपी पहले से काबिज है. इसके अलावा पार्टी ने दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट आप से और राजस्थान की धौलपुर सीट बसपा से छीन ली. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और असम में क्रमश: बांधवगढ, भोरंज (एससी) और धेमाजी सीट बरकरार रखी.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपनी पकड़ बरकरार रखते हुए नंजनगुंड और गुंडलुपेट विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. इन सीटों के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का काफी कुछ दांव पर था. इसके अलावा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अटेर सीट पर 857 मतों के मामूली अंतर से आगे रहकर अपनी जीत बरकरार रखी. अटेर में मतदान के दिन हिंसा देखने को मिली थी. तृणमूल ने पश्चिम बंगाल की कंठी दक्षिण सीट पर जीत दर्ज की, जहां बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. जेएमएम ने झारखंड की लिट्टीपाड़ा (एसटी) विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी को हराकर जीत दर्ज की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न भागों में हुए विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की. उन्होंने विकास एवं सुशासन की राजनीति में अटूट भरोसा जताने के लिए जनता का धन्यवाद दिया.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उपचुनावों में बीजेपी की जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में लोगों का विश्वास स्पष्ट हुआ है. अमित शाह ने विशेष तौर पर पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने राज्य में एक सीट पर हुए उपचुनाव में उसे मुख्य विपक्षी दल बनाया. बीजेपी को बंगाल में उपचुनाव में वामदलों और कांग्रेस से अधिक वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रही. यह सीट तृणमूल कांग्रेस ने जीती.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उपचुनावों के नतीजों में कर्नाटक की नानजनगुड और गुंडलूपेट विधानसभा सीटें और मध्य प्रदेश की अटेर विधानसभा सीट पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा जीते जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं समर्थकों को बधाई दी. (इनपुट एजेंसियों से)
बीजेपी ने जिन पांच सीटों में जीत दर्ज की हैं, उनमें से तीन सीटों पर बीजेपी पहले से काबिज है. इसके अलावा पार्टी ने दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट आप से और राजस्थान की धौलपुर सीट बसपा से छीन ली. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और असम में क्रमश: बांधवगढ, भोरंज (एससी) और धेमाजी सीट बरकरार रखी.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपनी पकड़ बरकरार रखते हुए नंजनगुंड और गुंडलुपेट विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. इन सीटों के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का काफी कुछ दांव पर था. इसके अलावा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अटेर सीट पर 857 मतों के मामूली अंतर से आगे रहकर अपनी जीत बरकरार रखी. अटेर में मतदान के दिन हिंसा देखने को मिली थी. तृणमूल ने पश्चिम बंगाल की कंठी दक्षिण सीट पर जीत दर्ज की, जहां बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. जेएमएम ने झारखंड की लिट्टीपाड़ा (एसटी) विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी को हराकर जीत दर्ज की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न भागों में हुए विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की. उन्होंने विकास एवं सुशासन की राजनीति में अटूट भरोसा जताने के लिए जनता का धन्यवाद दिया.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उपचुनावों में बीजेपी की जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में लोगों का विश्वास स्पष्ट हुआ है. अमित शाह ने विशेष तौर पर पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने राज्य में एक सीट पर हुए उपचुनाव में उसे मुख्य विपक्षी दल बनाया. बीजेपी को बंगाल में उपचुनाव में वामदलों और कांग्रेस से अधिक वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रही. यह सीट तृणमूल कांग्रेस ने जीती.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उपचुनावों के नतीजों में कर्नाटक की नानजनगुड और गुंडलूपेट विधानसभा सीटें और मध्य प्रदेश की अटेर विधानसभा सीट पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा जीते जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं समर्थकों को बधाई दी. (इनपुट एजेंसियों से)
राज्य | निर्वाचन क्षेत्र | जीते | पार्टी का नाम |
असम | धेमाजी | रनोज पेगु | बीजेपी |
हिमाचल प्रदेश | भोरांज | डॉ अनिल धीमन | बीजेपी |
मध्यप्रदेश | अटेर | हेमंत कटारे | कांग्रेस |
मध्यप्रदेश | बांधवगढ़ | शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया) | बीजेपी |
पश्चिम बंगाल | कांथी दक्षिण | चंद्रीमा भट्टाचार्य | टीएमसी |
राजस्थान | धौलपुर | शोभा रानी कुशवाहा | बीजेपी |
कर्नाटक | ननजुंगड़ | कलाले एन केशवमूर्ति | कांग्रेस |
कर्नाटक | गुंडलुपेठ | एमसी मोहन कुमार उर्फ गीता | कांग्रेस |
झारखंड | लिट्टीपाढ़ा | सायमन मरांडी | जेएमएम |
दिल्ली | राजौरी गार्डन | मनजिंदर सिंह सिरसा | बीजेपी |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं