बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी पुलिस पर सवाल उठा रहा है. पुलिस भी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है. हालिया मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां लूटपाट के नियत से एक घर में घुसे लोगों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस अब सभी तकनीक की मदद से मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है. करीब दो से तीन बजे रात को लूटपाट के नियत से कुछ लोग एक घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया.
बीएसपी चीफ़ मायावती ने चार नेताओं अजब सिंह, कुलदीप बालियान, रेनू बालियान और रंजीता को पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया है. दूसरी और IGI एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस टीम की मुस्तैदी की वजह से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से एक एजेंट मोहम्मद फरहान रंगरेज को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर नकली पासपोर्ट बनवाकर ठगी कर रहा था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स के सदस्यों से आयात पर 10% टैरिफ लगाने की अपनी धमकी दोहराई और कहा कि अगर ये समूह कभी सार्थक तरीके से बने तो भी ये बहुत जल्दी खत्म हो जाएंगे. साथ ही ट्रंप ने कहा कि हम किसी को भी हमारे साथ खेलने की इजाजत नहीं दे सकते हैं. साथ ही ट्रंप ने कहा कि वह डॉलर के ग्लोबल स्टेटस को बनाए रखने के लिए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ट्रंप ने 6 जुलाई को नए टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा था कि यह उन सभी देशों पर लागू होगा जो ब्रिक्स समूह की "अमेरिका विरोधी नीतियों" के साथ जुड़े हैं.
गुजरात में मूंगफली के खेत में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसानों से किया संवाद
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श शिवराज सिंह चौहान आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान शिवराज सिंह जूनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव पहुंचे, और मूंगफली के खेत में उतरे. साथ ही, वहां के मेहनती किसानों से सीधा संवाद किया.
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीजों की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही खाद और उत्पादन तकनीकों पर गहराई से चर्चा की.
किसानों ने उन्हें मूंगफली की खेती में आने वाली मौसमी चुनौतियों, बाजार मूल्य और सिंचाई से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया, वहीं कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने विशेष रूप से गुजरात की प्रमुख और उन्नत मूंगफली वैरायटी ‘गिरनार-4’ की विशेषताओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
मिर्ज़ापुर :रेल स्टेशन पर कांवड़ियों ने मारपीट की
मिर्ज़ापुर में कांवड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर फौजी को पीटा. फर्श पर गिराकर लात से पिटाई की. ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे फौजी के साथ टिकट लेने को लेकर कहासुनी हुई थी. पब्लिक पिटाई के समय तमाशबीन बनी रही . मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस ने कांवरियों पर केस दर्ज कर लिया है.
कांग्रेस के रोजगार मेला में भीड़ ही भीड़
पटना के ज्ञान भवन में आज कांग्रेस ने रोजगार मेला आयोजित किया है. इस मेला में आज बिहार के युवा भारी संख्या में आए हैं. भीड़ इतनी ज़्यादा हो गई है कि पैर रखने की जगह नहीं है. भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दिया है.
ट्रैक्टर और ट्राली बहने लगी, चालक ने कूदकर बचाई जान
बारां जिले के पार्वती नदी में दो ट्रैक्टर और एक ट्राली तिनके की तरह बह निकले. नदी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते भारी भरकम दोनों ट्रैक्टर और एक ट्राली नदी के भीतर बहते हुए समा गए. घटना पार्वती नदी की है , जहां कोटड़ी सुंडा गांव में बीती रात नदी किनारे पत्थर लेने गया ट्रैक्टर ट्राली फंस गया. इसके बाद चालक रात को ट्रैक्टर ट्राली को वहीं खड़ा करके आ गया. आज दोपहर में जब एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को नदी से निकलने की कोशिश की जा रही थी. तभी में पानी का तेज बहाव आ गया. इसी दौरान ट्रैक्टर को खींच रही जेसीबी की रस्सी टूट गई और सारा दबाव उसे निकाल रहे ट्रैक्टर पर पड़ गया. पानी के दबाव के चलते नदी के अंदर मौजूद ट्रैक्टर ट्राली ने बाहर खड़े ट्रैक्टर को भी नदी में खींच लिया इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठा चालक भी नदी के बीच जाने लगा, लेकिन समय रहते ट्रैक्टर से कूद कर उसने अपनी जान बचा ली. कुछ ही सेकंड में देखते ही देखते दोनों ट्रैक्टर ट्राली नदी के तेज बहाव में बह गए.
किन्नौर के समदो के पास शलखल में भयंकर लैंडस्लाइड
आज हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के शलखल समदो इलाके में एक जबरदस्त भयंकर लैंडस्लाइड हुआ. पूरी पहाड़ी नेशनल हाईवे 5 पर आ गई. हादसे के समय सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. मलबे और गिरते पत्थरों की तस्वीरें रौंगटे खड़े कर देने वाली है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और नेशनल हाईवे को साफ करने का कार्य जारी है.
अवैध धर्मांतरण के मामले में यूपी पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
अवैध धर्मांतरण के मामले में यूपी पुलिस ने 10 गिरफ्तारियां की हैं. इनमें जयपुर के जुनैद क़ुरैशी, मोहम्मद अली और अली हैं. वहीं दिल्ली के मुस्तफा उर्फ़ मनोज, गोवा की आयशा, कोलकाता केअली हसन और ओसामा, आगरा के रहमान क़ुरैशी, मुजफ्फरनगर के अबु तालिब और देहरादून का अबु रहमान शामिल है. ये मामला आगरा का है. जहां दो लड़कियां ग़ायब हो गईं थीं. मामले की जांच शुरू हुई तो फिर धर्मांतरण के एक बजे नेटवर्क का पता चला. डीजीपी राजीव कृष्ण का दावा है कि पीड़िता की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जिसमें वो AK 47 के साथ हैं. इस तरह का फोटो आम तौर पर ISIS वालों का होता है. हम जांच कर रहे हैं कि क्या इनका कोई कनेक्शन ISIS से तो नहीं है.
छांगुर बाबा के करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी पर एक और सनसनीखेज आरोप
मेरठ के छांगुर बाबा के करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी पर एक और सनसनीखेज आरोप लगा है. मेरठ की रहने वाली आशा नेगी नाम की एक और लड़की को बहला फुसला कर ले जाने और गायब करने का आरोप लगा है. आशा नाम की लड़की 2018 से लापता है. आशा के बारे में कोई जानकारी परिजनों को नहीं मिल रही है. आशा नेगी नॉएडा में कॉल सेंटर में जॉब करती थी. बदर पर आशा के साथ मारपीट करने का आरोप भी है. 2018 में आखिरी बार परिजनों की आशा से मुलाकात हुई थी. परिजन मेरठ के सिविल लाइन्स इलाके के रहने वाले हैं.
सीएम योगी दिल्ली पहुंचे
यूपी के सीएम योगी दिल्ली पहुंचे हैं. शाम 5 बजे पीएम मोदी से उनकी मुलाकात तय है. वहीं शाम 6:30 बजे जेपी नड्डा से भेंट करेंगे. शाम 7:30 बजे सीएम योगी अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे अमित शाह
रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी और बाबा रामदेव भी मौजूद रहे. 01 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग पूरी होने पर यह उत्सव मनाया जा रहा है. 2023 में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हुए 3.5 लाख करोड़ के निवेश करार हुए थे.
लखनऊ में स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में 4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में दरिंदगी की घटना सामने आई है. आरोप है कि बच्ची को स्कूल पिकअप ड्राप करने वाला वैन ड्राइवर आरिफ ने बच्ची के साथ दरिंदगी की. बच्ची की मां की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 14 जुलाई को जब रोज़ की ही तरह बच्ची घर पहुंची तो काफी बुझी बुझी सी लगी. मां ने बच्ची को सामान्य करते हुए पूछताछ की तो बच्ची ने सहमते हुए बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है
लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं घटना में उपयोग हुई वैन को भी बरामद कर लिया है. डीसीपी ईस्ट ने बताया कि मामला दर्ज करके 24 घण्टे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है साथ ही स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्ची की माँ की शिकायत पर ठोस कदम न उठाने के पहलुओ पर भी जांच की जा रही है.
उत्तरी गुजरात में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना
उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में दबाव के प्रभाव के कारण, आज दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा तथा उत्तरी गुजरात में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 6-7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि 19 और 20 जुलाई को केरल और तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.
पटना के ज्ञान भवन में लगा महारोजगार मेला
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष की पार्टियां युवाओं के रोजगार पर ज्यादा फोकस कर रही है. पटना के ज्ञान भवन में युवा कांग्रेस के द्वारा महा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में युवा पहुंचे. कई युवाओं के चेहरे पर खुशी दिखी उनका कहना था कि जो पहल कांग्रेस के द्वारा किया गया वह पहल सरकार को करना चाहिए. कई युवाओं ने कहा कि 20000 की नौकरी करने के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाएंगे.
बेंगलुरु: हवाई अड्डे पर यात्री 4 किलोग्राम से अधिक कोकीन के साथ पकड़ा गया
डीआरआई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 4 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तार की गई है.
गैर मराठियों की पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
गैर मराठियों की पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. राज ठाकरे सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग है. याचिकाकर्ता घनश्याम उपाध्याय ने इस मामले पर कहा, राज ठाकरे हिंदी मराठी विवाद से सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, संवैधानिक कानूनों पर आधारित मुद्दे हैं, कार्रवाई हो! चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.
शारदा यूनिवर्सिटी में लड़की के सुसाइड के बाद प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट
शारदा यूनिवर्सिटी में लड़की के सुसाइड के बाद छात्र जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र लड़की के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
रेखा गुप्ता अपने पैतृक स्थान हरियाणा के जुलाना पहुंची
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को अपने जन्मदिन के मौक़े पर अपने पैतृक स्थान हरियाणा के जुलाना पहुंची. दिल्ली की मुख्यमंत्री का गांव होने के चलते हरियाणा सरकार ने यहां कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया. इस मौक़े पर रेखा गुप्ता के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. इस मौक़े पर रेखा गुप्ता ने कहा कि "हरियाणा मेरी जन्मभूमि है, दिल्ली मेरी कर्मभूमि है.
हैदराबाद क्षेत्र में ट्रेन संचालन क्षमता को दोगुना करने की योजना- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव तेलंगाना और हैदराबाद दौरे पर हैं. उन्होंने बयान दिया है कि हैदराबाद क्षेत्र में ट्रेन संचालन क्षमता को दोगुना करने की योजना है. वर्तमान में प्रतिदिन 600 ट्रेनों से बढ़ाकर 1,200 ट्रेनों तक लाने का लक्ष्य है. सिकंदराबाद स्टेशन का प्रमुख रूप से पुनर्विकास किया जा रहा है. एक नए हब-आधारित मॉडल पर काम हो रहा है, जिसमें उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिशा की कनेक्टिविटी के लिए कई स्टेशन नोड के रूप में कार्य करेंगे. तेलंगाना में रीजनल रिंग रोड परियोजना एक गेम चेंजर है.
भावनगर में तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर: महिला समेत दो की मौत
भावनगर (नीलमबाग) शक्ति माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने 2 लोगों को कुचल दिया. यह दुर्घटना नीलमबाग पुलिस स्टेशन की सीमा में आरके क्षेत्र के पास हुई. हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
जंगल में दो अंचलाधिकारी अश्लील हरकत करते पकड़े गए, वीडियो वायरल
रोहतास जिले की सूर्यपुरा अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी और सारण जिले के रिविलगंज अंचलाधिकारी कौशल कुमार को ग्रामीणों ने दरिगांव थाना क्षेत्र के गीता घाट जंगल में अश्लील हरकतें करते हुए रंगेहाथ पकड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद गोल्डी कुमारी ने दरिगांव थाने में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज कराई.
दिल्ली: एसटीएफ की टीम की ईरानी गैंग के 2 बदमाशों से हुई मुठभेड़
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में देर रात साउथ ईस्ट दिल्ली के एसटीएफ की टीम की ईरानी गैंग के 2 बदमाशों से मुठभेड़ हुई. दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. ये बदमाश दिल्ली में लूटपाट की कई वारदातों में शामिल थे.
मुंबई: 36 करोड़ की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन महिला गिरफ्तार
RPF मुंबई एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बैंगलोर की सूझबूझ से 36 करोड़ की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन निवासी महिला को गिरफ्तार किया गया है.
कांवड यात्रा का हम सम्मान करते हैं : समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने सीएम योगी के बयान लातों के भूत बातों से नहीं मानते पर
कहा कि कांवड यात्रा का हम सम्मान करते हैं, पर माहौल ऐसा बनाया जा रहा है कि एक साज़िश के तहत कि हिंदू बनाम मुसलमान हो जाए.
रत्नागिरी के बुरोंडी गांव में आधा पुल बहा, नागरिकों की बढ़ी मुसीबतें
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दापोली तालुका स्थित बुरोंडी गांव में तेज बारिश और बाढ़ के चलते नदी पर बना आधा पुल बह गया है. यह पुल दो गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग था. पुल का आधा हिस्सा बह जाने से खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ईको और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत
मथुरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ईको कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग हादसे में घायल बताए जा रहा हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया
प्रयागराज: तेज रफ्तार कार ने 3 महिलाओं को कुचला, एक की मौत
प्रयागराज शहर के सबसे पौश इलाके सिविल लाइंस में शुक्रवार रात इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे एक तेज रफ्तार वैगन आर कार ने सड़क पर सो रही तीन महिलाओं को कुचल दिया. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुई है.
ग्रेटर नोएडा के निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड किया
ग्रेटर नोएडा के निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के मंडेला हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी लगा कर सुसाइड की. यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के रूम में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा पुत्री निवासी गुरुग्राम ने फांसी लगाई. मृतका के शव को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आलाअधिकारी और फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. छात्रा के परिजन मौके पर मौजूद हैै, विधिक कार्यवाही की जा रही.