विज्ञापन
Story ProgressBack

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे सेना के नए प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी अगले सेना प्रमुख होंगे. जनरल मनोज पांडे 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. द्विवेदी के पास उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं में काम करने का शानदार अनुभव है.

Read Time: 2 mins
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे सेना के नए प्रमुख
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे.
नई दिल्‍ली:

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना को नया प्रमुख मिल गया है. थल सेना के सह प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) अगले सेना प्रमुख होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Pande) से 30 जून को दोपहर बाद पदभार संभालेंगे. जनरल पांडे पहले 31 मई को रिटायर होने वाले थे, लेकिन सरकार ने उनका कार्यकाल 30 जून तक बढ़ा दिया था. मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल रीवा में हुई. 1 जुलाई 1964 को जन्मे और नेशनल डिफेंस अकादमी  के छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी साल 1984 में सेना की जम्मू कश्मीर रायफल्स की 18 वीं बटालियन में भर्ती हुए थे. 

अपने करीब 40 साल के कैरियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. थल सेना में सह सेना प्रमुख बनने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख  रह चुके हैं. उत्तरी कमान के 2022- 24 के कार्यकाल के दौरान उन्‍होंने पूर्वी लद्दाख को लेकर चीन के साथ चल रही बातचीत में अहम भूमिका निभाई.

आतंक विरोधी अभियानों में अहम भूमिका 

सेना की उत्तरी कमान का काम चीन से लगती सीमा की सुरक्षा और पाकिस्तान से लगती भारत की सरहद की हिफाजत करना है. साथ ही इसकी जम्मू कश्मीर में आतंकवादी विरोधी अभियानों में भी अहम भूमिका रहती है. 

सेना के नए प्रमुख के पास उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं में काम करने का शानदार अनुभव है. उनके पास आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का अनुभव तो है ही वहीं उत्तरी पूर्वी राज्यों में उग्रवाद से निपटने के ऑपरेशंस में भी महारत हासिल है.

सेना की आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में रहे शामिल 

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सेना की आधुनिकीकरण प्रक्रिया में शामिल रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने आत्मनिर्भर भारत के तौर पर सेना में स्वदेशी हथियारों को शामिल कराने में भी अगुवाई की है. 

ये भी पढ़ें :

* जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने की फायरिंग, सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को किया ढेर
* ‘अग्निपथ' योजना का उद्देश्य सेना में युवाओं की उपस्थिति बनाए रखना है : सीडीएस
* 'ड्रैगन' की नापाक चाल! सिक्किम से 150 KM दूर तैनात किए जेट, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राहुल गांधी ने जब पीएम मोदी से मिलाया हाथ, गूंज उठा पूरा सदन, देखिए तस्‍वीरें
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे सेना के नए प्रमुख
दिल्ली-NCR में झमाझम बरसात से बदला मौसम का मिजाज, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल
Next Article
दिल्ली-NCR में झमाझम बरसात से बदला मौसम का मिजाज, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;