हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने एक झूठ फैलाया था कि एमएसपी बन्द हो जाएगा, जबकि प्रधानमंत्री लगातार 10 साल से किसानों की फसल एमएसपी पर खरीद रहे है और एमएसपी को बढ़ा रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार ने हरियाणा के किसानों की 100 फीसदी फसल खरीदने की बात कही है और खरीद रहे हैं. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों को लगातार मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है.
किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी गठित की थी, जिसने किसान जत्थेबंदियों के साथ बैठक की है. इस कमेटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट भी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसानों को फसल खराब होने पर कांग्रेस की सरकार के समय पर जो मुआवजा मिलता था, उसकी तुलना हमारे समय से होनी चाहिए.
ज्यादा पेस्टीसाइड का इस्तेमाल न करें : CM सैनी
उन्होंने कहा कि यह भी चर्चा होनी चाहिए कि खेती में ज्यादा पेस्टीसाइड का इस्तेमाल न हो. पंजाब में कैंसर के मरीजों की तादाद बढ़ रही है, जिसका कारण फसल में ज्यादा पेस्टीसाइड का इस्तेमाल है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसान जत्थेबंदियों से इसके लिए भी आग्रह करना चाहूंगा कि इसके लिए भी किसानों को जागरूक करे. पेस्टीसाइड से स्वस्थ्य और पर्यवरण को भी नुकसान है.
मुख्यमंत्री ने कहा प्राकृतिक खेती का ज्यादा दाम भी किसानों को मिलेगा.
9 दिसंबर को बीमा सखी योजना लॉन्च करेंगे PM मोदी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन आपराधिक कानून हरियाणा में एक जुलाई से लागू हो गए हैं. इसमें लोगों को राहत मिल रही है. अंग्रेजों के समय के कानून बने थे. उन्हें अंग्रेजों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहली बार इस पर चर्चा करके भारत पीनल कोड लेकर आए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 9 दिसम्बर को बीमा सखी योजना को लॉन्च करने के लिए आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लागू किया था, उसी पानीपत की धरती पर पीएम मोदी बीमा सखी योजना को लागू करने आ रहे हैं.
हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उम्मीदवार के ऐलान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की तरफ से नाम फाइनल किया जाएगा.
नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्ती के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे को लेकर के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक हुई. इसमें अधिकारियों को नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही नशे से प्रभावित लोगों को ट्रेस करके नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा जाए और इस तरह के बिंदुओं पर चर्चा की गई है.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में पंजाब के किसानों के एक समूह ने छह दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च का आह्वान किया है. यह समूह 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं