फ्रांस की रविवार की जीत पर दुनियाभर में फुटबॉल के दीवानों ने जश्न मनाया, जिसमें शामिल होते हुए भारतीय केंद्रशासित प्रदेश पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने भी एक ट्वीट किया, जिस पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा.
भारत की पहली महिला IPS अधिकारी होने का गौरव हासिल कर चुकीं किरण बेदी ने रविवार रात को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "हम पुदुच्चेरियनों (पूर्व फ्रांसीसी क्षेत्र) ने वर्ल्डकप जीत लिया है... बधाई हो, मित्रों... मिली-जुली टीम - सभी फ्रांसीसी थे... खेल सभी को जोड़ता है..."
We the Puducherrians (erstwhile French Territory) won the World Cup.
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) July 15, 2018
Congratulations Friends.
What a mixed team-all French.
Sports unites.
इसके कुछ ही देर बाद जाने-माने पत्रकार शेखर गुप्ता ने ट्विटर पर ही किरण बेदी को जवाब देते हुए कहा, "छोटा-सा सुधार करना होगा, मैडम... पुदुच्चेरी कभी फ्रांसीसी क्षेत्र नहीं रहा है... वह हमेशा भारतीय क्षेत्र रहा है, जिस पर कब्ज़ा कर फ्रांस ने उपनिवेश बना लिया था... कभी किसी की हिम्मत नहीं हो सकती, गोवा को पूर्व पुर्तगाली क्षेत्र बताए..."
Small correction, ma’am.Puducherry was never French Territory. It was always Indian territory, occupied/colonised by the French. Nobody would dare call Goa an erstwhile Portuguese territory. https://t.co/Ivh3RcwzrJ
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) July 15, 2018
इस ट्वीट को लेकर सिर्फ शेखर गुप्ता ही नहीं, ढेरों और ट्विटर यूज़रों ने भी किरण बेदी की आलोचना की... @KplLeader नामक यूज़र ने लिखा, "हम भारतीय हैं, मैडम... आपके पब्लिसिटी स्टंट अब बंद कर दिए जाने चाहिए..." एक अन्य यूज़र @uncle_scoobydoo ने पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल को याद दिलाया, "पर मैडम @thekiranbedi, अपन तो 'भारत माता की जय' वाली टीम में आते हैं..."
We are Indians Madam. Your publicity stunts need to stop..
— KPL_Leader (@KplLeader) July 15, 2018
Par madam @thekiranbedi apan to bharat mata ki jai wali team main aate hain
— Uncle Scooby (@uncle_scoobydoo) July 15, 2018
@baligavenkatesh ने लिखा, "क्या इस ट्वीट को राष्ट्रविरोधी माना जाएगा...", जबकि एक अन्य यूज़र @BalramKhan ने व्यंग्यात्मक ट्वीट करते हुए किरण बेदी के ही स्टाइल में भारत को 'पूर्व ब्रिटिश क्षेत्र' बताया, और लिखा, "पूरा भारत (पूर्व ब्रिटिश क्षेत्र) उदास है, क्योंकि वे चौथे स्थान पर रहे..."
Will this tweet will be considered as anti national...#justasking Asking
— venkatesh baliga (@baligavenkatesh) July 15, 2018
Whole india is very sad (erstwhile British Territory) came 4th only.
— BalramKhan #SaveDemocracy #NoGodsNoMasters (@BalramKhan) July 15, 2018
लेकिन इस ट्वीट को लेकर किरण बेदी की सिर्फ आलोचना ही हुई हो, ऐसा भी नहीं है... एक यूज़र ने उपराज्यपाल का पक्ष लेते हुए उन्हें ट्रोल करने वालों को पुदुच्चेरी के निवासियों से प्यार बांटने की सीख लेने की सलाह दे डाली.
To the people who are trolling here. Lot of French people live here with us & we r like brothers and sisters. We just shared & celebrated their victory..No doubt we r proud Indians,still French people are like family. Maybe u guys should learn from us to spread love! #Pondicherry
— United We (@TrueFactsIndia1) July 15, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं