विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

उपराज्यपाल ने दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए

उपराज्यपाल ने दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी पेरिस में आतंकी हमले के बाद आईएसआईएस का खतरा भारत में भी मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां खतरे को लेकर पहले ही आगाह कर चुकी हैं, लेकिन ताजा हमले के बाद सभी राज्यों से अलर्ट रहने और सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।

राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा निशाने पर है इसीलिए दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने रविवार को दिल्ली पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की और मीटिंग में फैसला लिया गया कि
-सभी मॉल्स, होटल, बाजार और दूसरी भीड़भाड़ वाली जगहों पर निगरानी बढ़ाई जाए।
-पुलिस पेट्रोलिंग और ज्यादा हो।
-एयरपोर्ट, बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा और कड़ी की जाए।
-संवेदनशील जगहों पर क्विक रिएक्शन टीमें तैनात की जाएं।
-दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस पिकेट हों।
-आतंकी घटना से निपटने के लिए पूरी तैयार हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, दिल्ली उपराज्यपाल, दिल्ली की सुरक्षा, पेरिस आतंकी हमला, नजीब जंग, Delhi Police, Delhi LG, Delhi Security, Paris Terror Attack, Najeeb Jung
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com