विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2020

किसान आंदोलन में शामिल पंजाब के बड़े संगठन पर विदेशी फंड लेने के आरोप, बैंक ने दी चेतावनी

Farmers Protest at Delhi: पिछले 25 दिनों से हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर तीनों नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच सरकार से पांच दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन वह भी विफल रही है.

किसान आंदोलन में शामिल पंजाब के बड़े संगठन पर विदेशी फंड लेने के आरोप, बैंक ने दी चेतावनी
Farmers Protest at Delhi: पिछले 25 दिनों से हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर तीनों नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
चंडीगढ़:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा (Delhi Borders) पर पिछले तीन हफ्ते से चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच उसमें सक्रिय और अहम भूमिका निभाने वाले पंजाब के एक किसान संगठन (Farmers Organisation) पर कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बिना विदेश से फंड लेने का आरोप लगाया गया है. बैंक ने उस किसान संगठन को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द जरूरी रजिस्ट्रेशन पूरा करे. जिस संगठन पर ये आरोप लगाया गया है, उसका नाम भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) (The Bharatiya Kisan Union (Ugrahan) है.

यूनियन के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने कहा है कि उन्हें पंजाब के मोगा जिले के पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारियों द्वारा बुलाया गया था और फॉरेक्स विभाग के एक मेल के बारे में बताया गया. सिंह ने बताया कि उनके संगठन को पिछले दो महीनों में 8 से 9 लाख रुपये मिले हैं, जिसके बारे में बैंक अधिकारियों ने हमें तलब किया था. उन्होंने बताया कि  यह पैसा आमतौर पर विदेशों में रहने वाले पंजाबियों ने भेजे हैं जो नियमित रूप से सामाजिक कारणों से दान करते रहे हैं.

40sshua8
बीकेयू (उग्रहन) के प्रमुख जोगिंदर उग्रा ने कहा, हम किसी कमीशन एजेंट से तो पैसे नहीं ले रहे, फिर क्या दिक्कत है?

सिंह ने कहा कि जब बैंक उन्हें लिखित में नोटिस देगी तभी उनका संगठन इस पर कोई जवाब देगा. बीकेयू (उग्रहन) के प्रमुख जोगिंदर उग्रा ने कहा, "जो भी प्रवासी भारतीय हमें फंड भेज रहे हैं, वे पंजाब के हैं और विदेशों में रह रहे हैं. वे सिर्फ मदद कर रहे हैं. इसमें किसी को क्या समस्या है? यह उनका भी विरोध है. हम किसी आर्थिया या कमीशन एजेंट की तो मदद नहीं ले रहे हैं?"

किसान आंदोलन : BJP विधायक बोले- 'दिल्ली में किसान नहीं, खालिस्तान व पाकिस्तान जिंदाबाद वाले बैठे हैं'

बता दें कि पिछले वर्षों में, एनडीए सरकार ने विदेशों से फंड लेने का नियम बहुत कड़े कर दिए हैं और नियमों का उल्लंघन करने पर कई गैर सरकारी संगठनों पर कार्रवाई की है.

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि किसान संगठन पर कर कानूनों का इस्तेमाल करना विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध को कम करने और उसे दबाने की केंद्र सरकार की एक कुत्सित कोशिश है. किसानों का आदोलन आज 25वें दिन भी जारी है.

किसान आंदोलन : BJP विधायक बोले- 'दिल्ली में किसान नहीं, खालिस्तान व पाकिस्तान जिंदाबाद वाले बैठे हैं'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com