विज्ञापन
3 years ago

Election Results 2022: देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना का दौर शुरू हो चुका है. इन राज्यों के नतीजों पर हर किसी की नज़र टिकी हुई है. वहीं 20 फरवरी, 2022 को 117 विधानसभा सीटों के लिए पंजाब में मतदान हुआ था. इन चुनावों के नतीजे आज यानी 10 मार्च को आने हैं. वोटों की गिनती का दौर शुरू हो चुका है. चलिए जानते हैं कि पंजाब में फिलहाल कौन आगे है और कौन पीछे है.

‘आप’, कांग्रेस की जगह भरने को तैयार: राघव चड्ढा
पंजाब के प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की जगह भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का विकल्प बनने के लिए 'आप' एक सोची समझी रणनीति के तहत काम कर रही है.
ये पंजाब के लोगों की जीत है: जीवन ज्योत कौर
अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और एसएडी के मजीठिया को हराकर आप की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने चुनाव में मिली जीत के बाद कहा कि "ये पंजाब के लोगों की जीत है. मेरे टिकट की घोषणा 3 दिसंबर के आसपास की गई थी... घर-घर जाकर प्रचार करने के दौरान सकारात्मक संकेत मिले कि अब पंजाब ने पहचान की राजनीति पर काबू पा लिया है."
पंजाब चुनाव में ये उम्मीदवार हुए विजयी
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में धुरी से आप के भगवंत मान, डेरा बाबा नानक से कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा, दिरबा से कांग्रेस के हरपाल सिंह चीमा, अमृतसर पूर्व से जीवन ज्‍योत कौर, पठानकोट से भारतीय जनता पार्टी के अश्विनी शर्मा ने जीत दर्ज की.
पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया: दिल्ली सीएम केजरीवाल
पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया. वी ऑल लव यू पंजाब.'  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज स्‍थापित करेंगे.

अमृतसर पूर्व से हारे नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब की अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी की उम्‍मीदवार जीवन ज्‍योत कौर से हार गए हैं. इस सीट से अकाली दल के विक्रम मजीठिया भी मैदान में थे, लेकिन जीवन ज्‍योत कौर की जीत के साथ ही  उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. 
पंजाब चुनाव में जीत की ओर ‘आप’
पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुमत से जीत की ओर बढ़ती नज़र आ रही है. आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर बढ़त के साथ आगे है, वहीं कांग्रेस 18, अकाली शिरोमणी दल 4 और बीजेपी 2 सीटों के साथ पिछड़ती दिख रही हैं. 
पंजाब में जीत के करीब पहुंची ‘आप’
पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीत के करीब होने पर 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कैबिनेट सहयोगी सत्येंद्र जैन के साथ गुरुवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. केजरीवाल ने इससे पहले राज्य के लोगों को बधाई दी और पंजाब में आप की जीत को 'क्रांति' करार दिया. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "पंजाब के लोगों को इस क्रांति के लिए बहुत-बहुत बधाई."
राजभवन में नहीं भगत सिंह के गांव में लूंगा शपथ: भगवंत मान
पंजाब के संगरूर में आप नेता भगवंत मान ने कहा, मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकर कलां में लूंगा, राजभवन में नहीं.
पंजाब चुनाव में इनकी हुई हार
भदौर और चमकौर साहिब से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पटियाला से पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह, लहरा से राजिंदर कौर भट्टाल और गोविंद सिंह लोंगोवाल, अमलोह से रणदीप सिंह नाभा, लुधियाना पश्चिम से भारत भूषण, भोलथ से जागीर कौर, अमृतसर मध्य से ओम प्रकाश सोनी हारे.

पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हारे
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की भदौर और चमकौर साहिब सीट से चुनाव हार गए हैं. चमकौर साहिब सीट पर चन्नी 2007 से लगातार जीत हासिल कर रहे थे.
बीजेपी के अश्विनी शर्मा पठानकोट सीट से जीते
पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने पठानकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक अमित विज को 7,759 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. 
धुरी विधानसभा सीट से जीते भगवंत मान
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब पार्टी के मुख्यमंत्री उम्‍मीदवार भगवंत मान ने कांग्रेस के दलबीर सिंह गोल्डी को हराकर धुरी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. राज्य में आम आदमी पार्टी बड़े बहुमत से जीतती नज़र आ रही है.
नवजोत सिंह सिद्धू ‘आप’ को दी बधाई
पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. पंजाब में अब तक आए रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. वहीं पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर 'आप' को बधाई देते हुए लिखा, "जनता की आवाज़ ईश्वर की आवाज़ है, पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें, आम आदमी पार्टी को बधाई".
पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पटियाला से हारे
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की पटियाला सीट से हार गए हैं. पंजाब के दो बार सीएम रहे कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत पाल सिंह ने शिकस्‍त दी है. 
पीछे हुए ये दिग्गज नेता
अब तक आए रूझानों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई राजनीतिक दिग्गज और वरिष्ठ नेता पंजाब में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं. 
पंजाब में आम आदमी पार्टी की बढ़त
पंजाब में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है. सुबह 11 बजे तक 117 सीटों में से 88 सीटों पर आप आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू समेत एसएडी के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. 

अमृतसर पूर्व से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू हुए पीछे
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू चुनावी जंग में पिछड़ते नज़र आ रहे हैं. पंजाब की अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू पीछे चल रहे हैं. पंजाब की इस चर्चित सीट से 2017 में नवजोत सिंह सिद्धू विधायक बने थे. सिद्धू ने कांग्रेस की टिकट से भाजपा के राजेश कुमार हनी को हराया था. 
भदौर और चमकौर साहिब सीट से चरणजीत सिंह चन्नी हैं पीछे
पंजाब की भदौर और चमकौर साहिब सीट से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी पीछे चल रहे हैं. चमकौर साहिब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की परंपरागत सीट रही है. इस सीट पर चन्नी 2007 से लगातार जीत हासिल कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल चन्नी चमकौर से पीछे चल रहे हैं. 
धुरी सीट से आप पार्टी के भगवंत मान हैं आगे
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब पार्टी के मुख्यमंत्री उम्‍मीदवार भगवंत मान पंजाब की धुरी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. आज सुबह ही भगवंत मान ने संगरूर के गुरुद्वारा गुरसागर मस्तुआना साहिब में अरदास की थी. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कई बड़े चुनावी वादे किए हैं. ऐसे में पंजाब के नतीजों पर सभी की निगाह टिकी हुई है. 
पंजाब में ये उम्‍मीदवार हैं पीछे
वहीं पटियाला सीट से पीएलसीपी के कैप्टन अमरिंदर सिंह, अमृतसर पूर्व से अकाली के बिक्रम सिंह मजीठिया, मोगा से कांग्रेस की मालविका सूद, लहरा से कांग्रेस की राजिंदर कौर भट्टाल पीछे हैं.
पंजाब में ये उम्‍मीदवार चल रहे हैं आगे
विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. धुरी सीट से आप पार्टी के भगवंत मान, भदौर और चमकौर साहिब से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, अमृतसर पूर्व से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू, जलालाबाद से अकाली के सुखबीर सिंह बादल, भोलथ से अकाली की जागीर कौर, अमृतसर मध्य से कांग्रेस के ओम प्रकाश सोनी आगे हैं,
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com