विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2012

रेप पर कानून : भाजपा बोली, संसद सत्र बुलाएं, सरकार का इनकार

नई दिल्ली: भाजपा ने सोमवार को एक शोकसभा के बाद सरकार से मांग की कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से निपटने के लिए कानून को सख़्त बनाने पर विचार करने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए।

स्वराज का कहना है कि सरकार की ओर से इस मसले पहले कहा गया कि गृहमंत्री ने विपक्ष की इस मांग पर विचार करने से मना कर दिया है। वहीं, जब स्वराज ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात की तब उन्होंने कहा कि अभी इसका समय नहीं है।

उधर, सरकार ने इस मसले पर सफाई देते हुए कहा कि सोनिया गांधी इस साल नए साल के जश्न में शामिल नहीं होंगी। उनका कहना है कि इस पूरे मसले पर जस्टिस जेएस वर्मा की अध्यक्षता में समिति इस पूरे मसले पर कानून में बदलाव पर विचार कर रहा है। जस्टिस वर्मा समिति की रिपोर्ट आने के बाद सरकार कोई अगला कदम उठाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, सुषमा स्वराज, संसद सत्र, रेप पर कानून, Bhartiya Janata Party, Sushma Swaraj, Parliament Session, Anti Rape Law
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com