विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

सूखा प्रभावित लातूर को 15 दिनों में ट्रेन के जरिये मिलेगा पानी

सूखा प्रभावित लातूर को 15 दिनों में ट्रेन के जरिये मिलेगा पानी
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: लातूर जिले में अगले 15 दिनों के भीतर पानी को ट्रेनों के जरिये लाया जाएगा जबकि परभणी कस्बे में जलापूर्ति स्थलों के आसपास निषेधाज्ञा लगा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा को रोका जा सके जबकि अधिकारी महाराष्ट्र में सूखे से बुरी तरह प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र में इस समस्या से निबटने में लगे हुए हैं।

लातूर एवं बीड में स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि अधिकारी जिला जेल में बंदियों को स्थानांतरित करने के बारे में सोच रहे हैं। इस बीच विपक्षी कांग्रेस-राकांपा ने भाजपा नीत सरकार पर इस भीषण संकट से निबटने में विफल रहने का आरोप लगाया।

राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से महाराष्ट्र विधानसभा में लातूर में पानी की भीषण किल्ल्त को लेकर हुई चर्चा के दौरान कहा, हमने लातूर में ट्रेन के जरिये पानी की आपूर्ति करने का प्रबंध किया है। सूखा प्रभावित परभणी कस्बे में आपूर्ति स्थलों एवं पानी की टंकियों के समीप अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत धारा 144 लगा दी गयी है। साथ ही इन जगहों पर होम गार्ड तैनात किये गये हैं ताकि बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों को नियंत्रित किया जा सके जिससे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

मुंबई के समीप ठाणे में भी जल संकट उत्पन्न हो गया है तथा निगम आयुक्त संजीव जायसवाल ने सभी दसों वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं ताकि स्थिति से निबटने के उपाय किये जा सकें।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, सूखा, लातूर, Maharashtra, Drought, Latur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com