विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2024

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, वीसी के घर का घेराव करने जा रहे थे

सभी छात्र वीसी के घर का घेराव करने जा रहे थे और इसी वजह से उनपर लाठीचार्ज किया गया. पिछले एक महीने से छात्र वीसी ऑफिस के बाहर सीनेट चुनावों की मांग को लेकर बैठे हुए हैं. 

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, वीसी के घर का घेराव करने जा रहे थे
चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी छात्र वीसी के घर का घेराव करने जा रहे थे और इसी वजह से उनपर लाठीचार्ज किया गया. पिछले एक महीने से छात्र वीसी ऑफिस के बाहर सीनेट चुनावों की मांग को लेकर बैठे हुए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसी बीच बुधवार को जैसे ही छात्र घेराव के लिए जाने लगे तो पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. आज पजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे हुए हैं. इस वजह से पंजाब यूनिवर्सिटी में सुरक्षा चाक चौबंद है और काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com