केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने रविवार को कहा कि पिछली सरकार ने सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों के केवल कुछ हिस्सों को सार्वजनिक किया था और उनसे जुड़े सभी तथ्य सामने आने पर सार्वजनिक किए जाएंगे।
रिजिजू ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘बोस से जुड़ी फाइलों के कुछ हिस्सों को गोपनीय दस्तावेज की श्रेणी से हटाने का काम हमारी सरकार ने नहीं किया। पिछली सरकार ने इन्हें गोपनीय दस्तावेज की श्रेणी से हटाया था और इसके माध्यम से चीजें बाहर आ रहीं हैं। इसलिए हम कैसे इसे लीक कर रहे हैं। अभी तक केवल आंशिक खुलासा किया गया है।’
जब रिजिजू से पूछा गया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार सबकुछ गोपनीय की श्रेणी से हटाएगी तो उन्होंने कहा, ‘जो भी जरूरी होगा, किया जाएगा। हम वैसा निश्चित रूप से करेंगे।’ हाल ही में इस खबर से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था कि खुफिया ब्यूरो ने दो दशकों तक बोस के परिवार के सदस्यों पर नजर रखी थी जिसमें से ज्यादातर जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री बतौर कार्यकाल में किया गया था।
एक प्रश्न के उत्तर में रिजिजू ने कहा, ‘हम सभी एजेंसियों से संपर्क में रहेंगे और पूरी जानकारी लेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘बोस से जुड़ा जो भी तथ्य सामने आएगा, हम जनता को इस बारे में जानकारी देंगे।’ रिजिजू ने विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा, जिसने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जासूसी होने के आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा, ‘यह नियमित जांच थी, लेकिन उन्होंने कहा कि हम जासूसी कर रहे हैं।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं