विज्ञापन
This Article is From May 06, 2022

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी: लश्कर-ए-तैयबा का ‘हाइब्रिड’ आतंकी और उसका सहयोगी बारामुला में गिरफ्तार

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आशिक हुसैन लोन निवासी हैदर मोहल्ला, उशकारा, बारामुला के रूप में हुई है. दूसरे आतंकी की पहचान उजैर अमीन गनी निवासी कंठबाग, बारामुला के रूप में हुई है.

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी: लश्कर-ए-तैयबा का ‘हाइब्रिड’ आतंकी और उसका सहयोगी बारामुला में गिरफ्तार
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आशिक हुसैन लोन और उशकारा के रूप में हुई है (File Photo)
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के ‘हाइब्रिड' आतंकी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों की गतिविधियों के बारे में विशिष्ट सूचना पर बारामूला की चेरादारी पहाड़ी के पास सुरक्षा बलों ने नाकाबंदी की थी. इस नाके पर जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों ने संयुक्त बल की मौजूदगी को भांप कर मौके से भागने का प्रयास किया. प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आशिक हुसैन लोन निवासी हैदर मोहल्ला, उशकारा, बारामुला के रूप में हुई है. दूसरे आतंकी की पहचान उजैर अमीन गनी निवासी कंठबाग, बारामुला के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया जिसमें एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ कारतूस, दो हथगोले और दो यूबीजीएल हथगोले बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली के घर पर किया डिनर, दादा ने कहा- सियासी मायने ना निकालें

प्रवक्ता ने कहा कि बारामूला और उसके आस-पास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से इन आतंकियों ने कुछ विदेशी आतंकवादियों के माध्यम से अवैध हथियार और गोला-बारूद हासिल किया. प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि ‘हाइब्रिड' आतंकी आतंकवाद के कारणों से सहानुभूति रखते हैं तथा लक्षित हमलों को अंजाम देने के लिए पर्याप्त रूप से कट्टरता दर्शाते हैं और फिर सामान्य जीवन जीने लगते हैं.

VIDEO: बग्गा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी का प्रदर्शन, कहा- केजरीवाल एक ट्वीट से डर गए

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार: झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा! यूट्यूब देखकर किया किशोर के पथरी का ऑपरेशन, मौत
सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी: लश्कर-ए-तैयबा का ‘हाइब्रिड’ आतंकी और उसका सहयोगी बारामुला में गिरफ्तार
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Next Article
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com