विज्ञापन

अंडमान में पकड़ी 5500 किलो ड्रग्स, इंटरनेशनल मार्केट में हजारों करोड़ कीमत, 6 हुए अरेस्ट

बरामद की गई खेप की कीमत 25 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. कोस्टगार्ड के डोर्नियर एयरक्राफ्ट के रूटीन पेट्रोलिंग के वक्त पायलट को यह नाव नजर आई थी. 

अंडमान में पकड़ी 5500 किलो ड्रग्स, इंटरनेशनल मार्केट में हजारों करोड़ कीमत, 6 हुए अरेस्ट
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अंडमान जलक्षेत्र में भारतीय तटरक्षक बल ने एक मछली पकड़ने वाली नावसे लगभग 5500 किलो (करीब 5 टन) नशीले पदार्थों की खेप बरामद की है. जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 25 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. कोस्टगार्ड के डोर्नियर एयरक्राफ्ट के रूटीन पेट्रोलिंग के वक्त पायलट को यह नाव नजर आई थी. 

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि कोस्टगार्ड द्वारा बरामद की गई यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है. यह खेप कहां से आ रही थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था, इसकी जांच की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक इस मामले में अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com