(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
अंडमान जलक्षेत्र में भारतीय तटरक्षक बल ने एक मछली पकड़ने वाली नावसे लगभग 5500 किलो (करीब 5 टन) नशीले पदार्थों की खेप बरामद की है. जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 25 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. कोस्टगार्ड के डोर्नियर एयरक्राफ्ट के रूटीन पेट्रोलिंग के वक्त पायलट को यह नाव नजर आई थी.
रक्षा अधिकारियों ने कहा कि कोस्टगार्ड द्वारा बरामद की गई यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है. यह खेप कहां से आ रही थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था, इसकी जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं