अंडमान जलक्षेत्र में भारतीय तटरक्षक बल ने एक मछली पकड़ने वाली नावसे लगभग 5500 किलो (करीब 5 टन) नशीले पदार्थों की खेप बरामद की है. जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 25 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. कोस्टगार्ड के डोर्नियर एयरक्राफ्ट के रूटीन पेट्रोलिंग के वक्त पायलट को यह नाव नजर आई थी.
रक्षा अधिकारियों ने कहा कि कोस्टगार्ड द्वारा बरामद की गई यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है. यह खेप कहां से आ रही थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था, इसकी जांच की जा रही है.
In a coordinated sea & air operation @IndiaCoastGuard today made history by apprehending a #Myanmarese fishing boat, "Soe Wai Yan Htoo," in the #Andaman Seas with approx 5500 kgs of Methamphetamine. This major drug haul marks the largest maritime seizure in #India's domain,… pic.twitter.com/YxYN5QJjCa
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) November 25, 2024
जानकारी के मुताबिक इस मामले में अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं