नई दिल्ली:
राजनीतिक बयान बिना किसी कहावत के अधूरे ही लगते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि कफन में जेब नहीं होती. जो भी धन है, यहीं रह जाता है. अब लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के ज़रिये नीतीश कुमार को इसका जवाब दिया है. लालू ने अपने ट्वीट पर लिखा है, नीतीश कुमार, क़फ़न में जेब नहीं होती, लेकिन कुकर्मों का दाग़ ज़रूर होता है. जनता और मालिक सबके सब कर्मों का लेखा-जोखा रखते है. धीरज रखिए.
VIDEO: जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश खुद हत्या के आरोपी हैं : लालू
नीतीश कुमार, क़फ़न में जेब नहीं होती लेकिन कुकर्मों का दाग़ ज़रूर होता है। जनता और मालिक सबके सब कर्मों का लेखा-जोखा रखते है। धीरज रखिए
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 27, 2017
VIDEO: जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश खुद हत्या के आरोपी हैं : लालू
लालू प्रसाद ने इसके साथ उस एफिडेविट को भी पोस्ट किया है, जिसमें उनके ऊपर हत्या का मामला दर्ज है. लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है, नीतीश के खिलाफ पब्लिक को गोली मारने का मामला है. स्वयं उसने affidavite में माना है. वह कंबल ओढ़ कर घी पी रहे है. पढ़िए...नीतीश के खिलाफ पब्लिक को गोली मारने का मामला है। स्वयं उसने affidavite में माना है। वह कंबल ओढ़ कर घी पी रहे है। पढ़िए pic.twitter.com/MUmOkKgV3q
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 27, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं