विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है, मोदी ने पीएम पद का स्तर गिराया : लालू यादव

प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है, मोदी ने पीएम पद का स्तर गिराया : लालू यादव
लालू यादव (फाइल फोटो)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं का वार-पलटवार भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गया की परिवर्तन रैली में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है, वहीं लालू ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।

लालू ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'जैसे-जैसे बिहार का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन खराब होता जा रहा है।' उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के स्तर को गिराया है। अब उनके भाषणों को लोग मजाक में लेते हैं।'

एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा, 'प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि 15 महीने के कार्यकाल में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया? भूतकाल के भूत न बनें आगे देखें।'

लालू ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि आगामी चुनाव में लड़ाई मंडल बनाम कमंडल के बीच होनी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जो जंगलराज-2 का डर दिखाते हैं, वे खुद मंडलराज-2 से घबराए हुए हैं। यह मंडलराज-2 बनाम कमंडल राज होगा।'

उल्लेखनीय है कि गया में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी का मतलब होता है 'रोजाना जंगलराज का डर।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार राजनीति, विधानसभा चुनाव, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, Lalu Prasad Yadav, Narendra Modi, Prime Minister, Mentally Ill, Nitish Kumar