लालू प्रसाद यादव ने दिया अपने अंदाज में जवाब
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हमने कुछ भी ग़लत नहीं किया है : लालू यादव
जांच से हमें कोई डर नहीं है: लालू यादव
22 जगह छापेमारी कहां हुई, बताइये?: लालू यादव
इसके बाद भी लालू ने ट्वीट किया- छापा..छापा...छापा...छापा..छापा...किसका छापा? किसको छापा? छापा तो हम मारेंगे 2019 में। मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूँ, मेरा कौन डिगाएगा?Listen, BJP/RSS people, Lalu will drag you off your seat in Delhi, whatever be my situation. Get it straight..Don't u dare to threaten me..
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 19, 2017
उन्होंने एक और ट्वीट किया है कि अचक डोले..कचक डोले..खैरा-पीपल कभी ना डोले (मतलब मुझे कोई डिगा नहीं सकता). अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं, BJP को चैन से नहीं रहने दूंगा.छापा..छापा...छापा...छापा..छापा...किसका छापा? किसको छापा? छापा तो हम मारेंगे 2019 में। मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूँ, मेरा कौन डिगाएगा? https://t.co/Mzbu5e2mqL
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 19, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी जब लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया था कि बीजेपी को नए अलायंस पार्टनर्स मुबारक हों. लालू झुकने और डरने वाला नहीं है. जब तक आख़िरी सांस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा. इस ट्वीट के बाद लगा कहीं गठबंधन खतरे में तो नहीं है लेकिन इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही लालू यादव ने अपने इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ज़्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है. अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है. मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता. RSS-BJP को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है. इनको पता है कि लालू इनके झूठ, लूट और जुमलों के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ.अचक डोले..कचक डोले..खैरा-पीपल कभी ना डोले
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 19, 2017
(मतलब मुझे कोई डिगा नहीं सकता). अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूँ।BJP को चैन से नहीं रहने दूँगा
सुशील मोदी के आरोप
- विवेक नागपाल ने अपनी कंपनी, ज़मीन सहित लालू परिवार को सौंपी
- कंपनी का नाम KHK होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
- मीसा भारती ने एक लाख रु. में कंपनी खरीदी
- विवेक नागपाल ने अपने सारे शेयर मीसा भारती को दिए
- कंपनी में मीसा भारती के 9900, शैलेश कुमार के पास 100 शेयर
- कंपनी में ना कर्मचारी, ना टर्न ओवर, ना कोई व्यवसाय
- 2011-12: 42 लाख 33 लाख में सैनिक फ़ार्म में ज़मीन-जायदाद ख़रीदी
- 2012-13: सैनिक फ़ार्म में 1 करोड़ 78 लाख की ज़मीन ख़रीदी
- सैनिक फ़ार्म में 2 बीघा से ज़्यादा ज़मीन ख़रीदी
- कंपनी को 23 करोड़ का लोन मिला
- लोन कब वापस हुआ, हुआ कि नहीं पता नहीं
- ज़मीन की मालिक लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती
- आज इस ज़मीन की क़ीमत 50 करोड़ से ज़्यादा
- 2014-15: कंपनी डायरेक्टर के तौर पर मीसा भारती को 2 लाख 40 हज़ार रुपये वेतन मिला
- 2015-16: एक लाख 20 हज़ार रुपये वेतन मिला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं