
ललित मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अपने ब्रिटिश यात्रा दस्तावेजों के कारण विवाद के केंद्र में चल रहे आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर भी निशाना साधा और उसे चुनौती दी कि वह उनके खिलाफ लगाये गये धनशोधन (मनी लांड्रिंग) के आरोपों में सबूत पेश करे। ललित ने अपने धुर विरोधी और आईसीसी के वर्तमान चेयरमैन एन श्रीनिवासन पर उन तीन खिलाड़ियों का बचाव करने का आरोप लगाया जो चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं और जिन पर उन्होंने एक व्यवसायी से रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं।
लंदन में रह रहे इस पूर्व क्रिकेट प्रशासक ने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि उनकी जान को खतरा नहीं है तभी वह भारत लौटेंगे। इस संबंध में वह सरकार के आश्वासन के हिसाब से नहीं चलेंगे। ललित ने लंदन में एक चैनल से कहा, ‘‘भ्रष्टाचार निरोधक (आईसीसी चेयरमैन) एन श्रीनिवासन क्या कर रहा है, तीन खिलाड़ियों का बचाव जो चेन्नई सुपरकिंग्स के हैं। मैं इस सवाल का जवाब जानना चाहता हूं और भारत जानना चाहता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह विश्वसनीय है, तो देश को भगवान बचाये, क्रिकेट को भगवान बचाये, खेलों को भगवान बचाये।’’
आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी ललित मोदी के गोपनीय ईमेल की पुष्टि करता है जो जून 2013 में मिला था और जो हाल में ट्विटर पर प्रकाशित हुआ। उसे तब एसीएसयू के पास भेज दिया गया था। एसीएसयू ने अपनी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप इस सूचना पर भी कार्रवाई की जिसमें बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई से यह सूचना साझा करना भी शामिल है।’’
ललित ने आरोप लगाये कि बीसीसीआई ने शायद क्रिकेट बोर्ड में कुछ ‘अंदरूनी राजनीति’ के कारण ईमेल को लीक किया। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि राजनीतिज्ञ और मीडिया उनका पीछा कर रहे हैं। ललित ने इस आरोप पर कि उन्होंने 700 करोड़ रुपये की राशि का धनशोधन किया, के बारे में कहा कि ईडी के पास इसको लेकर कोई साक्ष्य नहीं है। उन्होंने ईडी को सबूत उपलब्ध कराने की चुनौती दी।
लंदन में रह रहे इस पूर्व क्रिकेट प्रशासक ने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि उनकी जान को खतरा नहीं है तभी वह भारत लौटेंगे। इस संबंध में वह सरकार के आश्वासन के हिसाब से नहीं चलेंगे। ललित ने लंदन में एक चैनल से कहा, ‘‘भ्रष्टाचार निरोधक (आईसीसी चेयरमैन) एन श्रीनिवासन क्या कर रहा है, तीन खिलाड़ियों का बचाव जो चेन्नई सुपरकिंग्स के हैं। मैं इस सवाल का जवाब जानना चाहता हूं और भारत जानना चाहता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह विश्वसनीय है, तो देश को भगवान बचाये, क्रिकेट को भगवान बचाये, खेलों को भगवान बचाये।’’
आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी ललित मोदी के गोपनीय ईमेल की पुष्टि करता है जो जून 2013 में मिला था और जो हाल में ट्विटर पर प्रकाशित हुआ। उसे तब एसीएसयू के पास भेज दिया गया था। एसीएसयू ने अपनी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप इस सूचना पर भी कार्रवाई की जिसमें बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई से यह सूचना साझा करना भी शामिल है।’’
ललित ने आरोप लगाये कि बीसीसीआई ने शायद क्रिकेट बोर्ड में कुछ ‘अंदरूनी राजनीति’ के कारण ईमेल को लीक किया। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि राजनीतिज्ञ और मीडिया उनका पीछा कर रहे हैं। ललित ने इस आरोप पर कि उन्होंने 700 करोड़ रुपये की राशि का धनशोधन किया, के बारे में कहा कि ईडी के पास इसको लेकर कोई साक्ष्य नहीं है। उन्होंने ईडी को सबूत उपलब्ध कराने की चुनौती दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं