श्रीनगर:
उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवारा में आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने बताया कि इंडियन रिजर्व पुलिस (आईआरपी) के कांस्टेबल संतोष कुमार और आजाद चंद नियमित गश्त पर थे, तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी।
दोनों पुलिसकर्मियों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को तत्काल घेरकर हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
दोनों पुलिसकर्मियों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को तत्काल घेरकर हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं