विज्ञापन

"हाथी, चींटी लौट आओ": कुणाल कामरा विवाद के बीच इस कॉमेडियन की पोस्‍ट हो रही जमकर वायरल

अभिजीत गांगुली ने हैबिटेट स्‍टूडियो में तोड़फोड़ को लेकर सवाल उठाए और पूछा कि अगर कुणाल कामरा संसद के सामने वीडियो शूट करते हैं तो क्या संसद को ध्वस्त कर दिया जाएगा.

"हाथी, चींटी लौट आओ": कुणाल कामरा विवाद के बीच इस कॉमेडियन की पोस्‍ट हो रही जमकर वायरल
अभिजीत गांगुली ने कहा कि हैबिटेट स्‍टूडियो का कुणाल कामरा से कोई लेना-देना नहीं है.
मुंबई:

मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ का विरोध करते हुए एक स्‍टैंडअप कॉमेडियन ने कहा है कि यह "कुणाल कामरा का स्टूडियो" नहीं है और हजारों कलाकार वहां पर परफॉर्म करते हैं. कॉमेडियन अभिजीत गांगुली ने कहा कि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के खिलाफ कुणाल कामरा की टिप्पणी के कारण स्टूडियो को नुकसान पहुंचाना आवासीय परिसर में तोड़फोड़ करने जैसा है. उन्‍होंने कहा कि कुणाल कामरा एक बार ही वहां गए थे. 

अभिजीत गांगुली ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा, "लोग कम से कम बुनियादी सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल करके क्या इसे कुणाल कामरा का स्टूडियो कहना बंद कर सकते हैं? यह कला प्रदर्शित करने की जगह है. ऐसी जगह जिसका कामरा से कोई लेना-देना नहीं है. हजारों अन्य कलाकार वहां प्रदर्शन करते हैं. यहां तक ​​कि कामरा से सबसे ज्‍यादा नफरत करने वाले को भी यह समझना चाहिए कि यह ऐसा ही है जैसे कामरा कल आपकी सोसायटी में आ जाए और लोग आकर आपकी पूरी सोसायटी को तोड़ दें क्योंकि वह एक बार वहां था." 

... तो क्‍या संसद को ध्‍वस्‍त कर देंगे: गांगुली

एक अन्य पोस्ट में गांगुली ने सवाल किया कि अगर कुणाल कामरा संसद के सामने वीडियो शूट करते हैं तो क्या संसद को ध्वस्त कर दिया जाएगा. साथ ही पूछा कि क्या भारत में लोग किसी के बारे में मजाक कर सकते हैं. उन्होंने सदाबहार हाथी-चींटी चुटकुलों का जिक्र करते हुए कहा, "यदि आप राजनेताओं पर ऐसा करते हैं, तो वे आयोजन स्थल को ध्वस्त कर देते हैं. यदि आप क्रिकेटरों या अभिनेताओं पर ऐसा करते हैं, तो उनके प्रशंसक और पीआर सेना आपको दो महीने तक गाली देती है. यदि आप भीड़ के साथ काम करते हैं, तो बुद्धिजीवी कहते हैं कि यह असली कॉमेडी नहीं है. यदि आप अपनी पत्नी पर ऐसा करते हैं, तो जागरूक लोग आपको लैंगिक भेदभाव करने वाला कहते हैं. यदि आप अपने माता-पिता पर ऐसा करते हैं, तो कुछ लोग कहते हैं कि आप असभ्‍य हैं. हाथी, चींटी, कृपया वापस आ जाओ."

हैबिटेट स्टूडियो स्टैंड-अप कॉमेडी शो के लिए लोकप्रिय कॉमेडियंस का पसंदीदा स्थान है. पिछले महीने भी यह तब सुर्खियों में आया था, जब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने स्टूडियो में शूट किए गए इंडियाज गॉट लैटेंट नामक शो में भद्दी टिप्पणियां की थीं. 

फिलहाल स्‍टूडियो परिसर को बंद किया

स्टूडियो प्रबंधन ने आज सुबह कहा कि उन्होंने फिलहाल परिसर को बंद करने का फैसला किया है और बताया कि वे परिसर में परफॉर्म करने वाले कलाकारों के विचारों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. उन्‍होंने कहा, "हाल ही में हमें निशाना बनाकर की गई बर्बरता की घटनाओं से हम स्तब्ध, चिंतित और बेहद टूट गए हैं. कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. हम कभी भी किसी कलाकार द्वारा प्रस्तुत कंटेंट में शामिल नहीं रहे हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, जैसे हम कलाकार के प्रतिनिधि हों."

साथ ही स्‍टूडियो ने कहा, "हम तब तक बंद रखेंगे,  जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते. हम सभी कलाकारों, दर्शकों और हितधारकों को चर्चा करने और अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं और आपके मार्गदर्शन का अनुरोध करते हैं ताकि हम कलाकारों के अधिकारों का भी सम्मान कर सकें."

कामरा के विचारों का समर्थन नहीं करते: स्‍टूडियो

इससे पहले, स्टूडियो ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वह कुणाल कामरा के लेटेस्‍ट वीडियो के नवीनतम वीडियो के निर्माण में शामिल नहीं था और "उनके द्वारा व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है." साथ ही कहा, "हम इस वीडियो से आहत सभी लोगों से ईमानदारी और दिल से माफी चाहते हैं." 

शिवसेना कार्यकर्ताओं के एक समूह ने खार में स्थित स्‍टूडियो परिसर में घुसकर रविवार रात को जमकर तोड़फोड़ की थी. शिवसैनिक उप मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन की टिप्पणी का विरोध कर रहे थे. इस घटना के सामने आए वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं को स्टूडियो में कैमरों, लाइटों और स्पीकरों पर कुर्सियां फेंकते देखा जा सकता है. 

पिछले महीने शूट एक शो के दौरान कुणाल कामरा ने 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्‍म  'दिल तो पागल है' के एक लोकप्रिय गीत 'भोली सी सूरत' की पेरोडी के साथ शिंदे पर निशाना साधा था. शिवसैनिक इसी से नाराज थे. इस वीडियो को कामरा ने रविवार को अपने यूट्यूब पर शेयर किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: