विश्वकप 2019 में इंग्लैंड के हाथों हुई टीम इंडिया की हार पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. डॉ. कुमार विश्वास ने भी इस मैच को लेकर कई ट्वीट किए हैं. रविवार कोजॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया. मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया. वर्ष 1992 के बाद से यह पहला मौका है जब विश्व कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है. इंग्लैंड की टूर्नामेंट के आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब उसके 10 अंक हो गए हैं. इंग्लैंड की टीम अंकतालिका में शीर्ष-चार में पहुंच गई है। वहीं भारत को सात मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड से मिले 338 रनों को विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और उसने आठ रन के स्कोर पर ही लोकेश राहुल (0) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद रोहित शर्मा (102) और कप्तान विराट कोहली (66) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इस विश्व कप में कोहली का यह लगातार पांचवां अर्धशतक है.
दरअसल इस मैच में भारत की हार से पाकिस्तान के लिए थोड़ा मुश्किल बढ़ गई है. क्योंकि अगर इंग्लैंड यह मुकाबला हार जाता तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलना तय हो सकता था. लेकिन अब न्यूजीलैंड के साथ मैच में अगर इंग्लैंड हार जाता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल नहीं खेल पाएगा क्योंकि पाकिस्तान के अंक न्यूजीलैंड से कम हो जाएंगे. इसलिए सोशल मीडिया पर लोग कह रहे थे कि पाकिस्तान भी आज भारत की जीत की दुआएं कर रहा है. मैच के इस समीकरण के बीच कुमार विश्वास ने भी जमकर ट्वीट किए हैं.
क्या लिखा डॉ. कुमार विश्वास ने
फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच को लेकर डॉ. कुमार विश्वास ने भी कई मजेदार ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा, 'माउँटबेटन और नेहरू, जिन्ना के ख़िलाफ़ मिल गए दिखैं'
माउँटबेटन और नेहरू, जिन्ना के ख़िलाफ़ मिल गए दिखैं
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 30, 2019
#INDvENG
इससे पहले उन्होंने लिखा, 'लगता है ऊपर वाला पाकिस्तानियों की “दुआओं” साथ लगा नया-अटैचमेंट पढ़ना भूल कर पुरानी वाली “दुआएँ” समझ कर ही क़बूल फ़रमा रहा है.
लगता है ऊपर वाला पाकिस्तानियों की “दुआओं” साथ लगा नया-अटैचमेंट पढ़ना भूल कर पुरानी वाली “दुआएँ” समझ कर ही क़बूल फ़रमा रहा है#INDvENG
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 30, 2019
उन्होंने एक और ट्वीट किया, हे इंडियन टीम, मेज़बानों की इतनी शर्म भी ठीक नहीं क्योंकी ये जिस-जिस देश में गए, इन्होंने कभी किसी की कोई “शर्म-लिहाज़” की नहीं है ! लगान वापस वसूलो यारों..
हे इंडियन टीम, मेज़बानों की इतनी शर्म भी ठीक नहीं क्योंकी ये जिस-जिस देश में गए, इन्होंने कभी किसी की कोई “शर्म-लिहाज़” की नहीं है ! लगान वापस वसूलो यारों#INDvENG
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 30, 2019
कुमार विश्वास ने एक और ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तानियों की अनवरत शुभकामनाओं से तो ऐसा लग रहा है जैसे अखंडित भारत अंग्रेज़ी साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा हो'
पाकिस्तानियों की अनवरत शुभकामनाओं से तो ऐसा लग रहा है जैसे अखंडित भारत अंग्रेज़ी साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा हो ???????? #INDvENG
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 30, 2019
World Cup 2019: इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से दी शिकस्त
अन्य खबरें :
भारत-इंग्लैंड मुकाबले पर बोले कुमार विश्वास, हे इंडियन टीम, इतनी शर्म ठीक नहीं, अब तो....
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं