भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जारी तनातनी को लेकर चिंतित अमेरिका ने बुधवार को परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की है. उसने आगाह किया कि आगे से किसी भी ओर से की गई सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के लिए जोखिम की आशंका अस्वीकार्य रूप से बहुत ज्यादा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि उनके पास भारत और पाकिस्तान से एक अच्छी खबर है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही अच्छी खबर आएगी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया.
सेठ सैम को पता है कि अगर भारत ने इस नासूर का स्थायी इलाज कर दिया तो उसकी हथियारों की दुकान के दोनों ग्राहक माल ख़रीदना बंद कर देंगे ! उसके हथियार ख़रीदने की पाकिस्तान की औक़ात नहीं बचेगी और भारत को ज़रूरत नहीं होगी !
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 28, 2019
ज्ञान दे रहे हो सेठ सैम, तुम्हारे नागरिक “नागरिक” और हमारे ?????
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इस बयान के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'सेठ सैम को पता है कि अगर भारत ने इस नासूर का स्थायी इलाज कर दिया तो उसकी हथियारों की दुकान के दोनों ग्राहक माल ख़रीदना बंद कर देंगे! उसके हथियार ख़रीदने की पाकिस्तान की औक़ात नहीं बचेगी और भारत को ज़रूरत नहीं होगी! ज्ञान दे रहे हो सेठ सैम, तुम्हारे नागरिक 'नागरिक' और हमारे ?
बता दें कि इससे पहले भी कुमार विश्वास ने भारत पाक के बीच जारी तनाव को लेकर कई ट्वीट किए. भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अंधेरे के कारण अभी कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चला है. इस पर कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishvas) ने ट्वीट किया था कि 'जहालत के अंधेरे ने आपके मुल्क का जो नुक़सान किया है, उसका पता आपको क्या, आपके किसी रहनुमा को ही आजतक कहां चला?' इससे पहले भी कुमार विश्वास ने कई ट्वीट कर एयरफोर्स को सलाम किया और पाकिस्तान पर तंज भी कसा.
पाकिस्तान के रक्षामंत्री कह रहे हैं कि “अंधेरे में नुक़सान का पता नहीं चला” 😳 सही बात है, जहालत के अंधेरे ने आपके मुल्क का जो नुक़सान किया है, उसका पता आपको क्या, आपके किसी रहनुमा को ही आजतक कहाँ चला ? #IndiaStrikesPakistan pic.twitter.com/O3FDUFWLtE
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
See thr faces 😜 It's High Level meeting or a Condolence for your Jaish Fufa's @ImranKhanPTI ? https://t.co/dlElRqhguG
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान के रक्षामंत्री कह रहे हैं कि 'अंधेरे में नुक़सान का पता नहीं चला'. सही बात है, जहालत के अंधेरे ने आपके मुल्क का जो नुक़सान किया है, उसका पता आपको क्या, आपके किसी रहनुमा को ही आजतक कहां चला?' '
इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत माँगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जाँबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत @ImranKhanPTI को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए ! 🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इसबार सर्जिकल स्ट्राइक का कोई भी सबूत मांगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जांबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत इमरान खान को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए!
कई दिनों से #Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, #IndianAirForce ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता😡सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें वादा 🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
जब भारतीय वायुसेना कर रहा था आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद, उस वक्त कहां और क्या कर रहे थे पीएम मोदी
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'कई दिनों से बालाकोट वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, एयरफोर्स ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है! अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता. इसलिए उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा! जितना मांगोगे उतना टमाटर भेजेगें. वादा.
VIDEO: भारतीय वायुसेना ने आतंकी कैंपों पर हमला कर किया तबाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं