विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2017

भारत और पाकिस्‍तान के बीच जासूसी का वह हाई-प्रोफाइल किस्‍सा...जिस पर बनी 'एक था टाइगर'

भारत और पाकिस्‍तान के बीच जासूसी का वह हाई-प्रोफाइल किस्‍सा...जिस पर बनी 'एक था टाइगर'
सलमान खान की 2012 में आई फिल्‍म 'एक था टाइगर' को रवींद्र कौशिक के जीवन से प्रेरित माना जाता है.
पाकिस्‍तान अक्‍सर भारत पर जासूसी का आरोप लगाता रहता है. इस क्रम में अक्‍सर वह जासूसी का आरोप लगाकर भारतीयों को पकड़ता रहता है. उसी की ताजा कड़ी में कुलभूषण जाधव को उसने पकड़ा है और फांसी की सजा सुनाई है. जासूसी के इस खेल के पूरे परिदृश्‍य में सबसे पहला और हाई-प्रोफाइल मामला रवींद्र कौशिक का है. माना जाता है कि सलमान खान की फिल्‍म 'एक था टाइगर' उनके जीवन से प्रेरित रही है.

रवींद्र कौशिक
1952 में राजस्‍थान के श्रीगंगानगर में जन्‍मे रवींद्र कौशिक शुरुआत में गजब के थिएटर कलाकार थे. माना जाता है कि लखनऊ में एक ऐसे ही राष्‍ट्रीय स्‍तर के कार्यक्रम में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) की नजर उन पर पड़ी. उनको ट्रेनिंग देने के बाद 1975 में पाकिस्‍तान भेजा गया. वहां पर उन्‍होंने जबर्दस्‍त पाकिस्‍तानी सेना में अपनी पैठ बनाई और पाकिस्‍तानी सेना में भर्ती हो गए. उसके बाद कई महत्‍वपूर्ण सूचनाएं दीं. उनके कारनामे खुफिया जगत में इतने चर्चित हुए कि उनको टाइगर कहा जाने लगा. 1983 में उनका भेद खुल गया. उनको पाकिस्‍तान की विभिन्‍न जेलों में बंद रखा गया. उनको पहले फांसी की सजा सुनाई गई लेकिन बाद में उसका उम्रकैद में बदल दिया गया. 2001 में मुल्‍तान की जेल में टीबी और दिल की बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई.

उल्‍लेखनीय है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण सुधीर जाधव को पाकिस्‍तान ने रॉ का एजेंट होने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है. उनकी गिरफ्तारी से लेकर पहचान तक तमाम सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्‍तान का दावा है कि उसने रॉ की जासूसी के आरोप में कुलभूषण(46) को बलूचिस्‍तान से पकड़ा था. हालांकि उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि उनका तालिबान ने अपहरण कर पाकिस्‍तान को बेच दिया था. भारत सरकार ने माना है कि वह पूर्व नौसेना अधिकारी थे और 14 साल सेवा में गुजारने के बाद समय से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था. वह 2003 में रिटायर हो गए थे. हालांकि पाकिस्‍तान का दावा है कि जाधव अभी भी भारतीय नौसेना के अधिकारी हैं और उनको 2022 में रिटायर होना था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com