कुडनकुलम:
कुडनकुलम परमाणु परियोजना के खिलाफ स्थानीय महिलाओं को विरोध अब भी जारी है। विरोध प्रदर्शनों को रोकने के पुलिस और सरकारी इंतजाम को धता बताते हुए ये महिलाएं नावों के जरिए परियोजना स्थल पर सैकड़ों की संख्य में पहुंच गई हैं। और अपना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
परमाणु ऊर्जा के विरोध में इदिंथाकरारी में एकत्र हुई महिलाओं ने परियोजना बंद करने की अपनी मांग फिर दोहराई है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि पहले तो राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने उनका समर्थन किया था और परियोजना का कार्य आगे नहीं बढ़ाने पर सहमति जताई थी लेकिन बाद में वह अपने वक्तव्य से पीछे हट गईं।
इन महिलाओं का कहना है कि वह अपने बच्चों की जिंदगी पर खतरा बर्दाश्त नहीं कर सकती है। उनका प्रश्न है कि क्या परमाणु ऊर्जा ही क्या एक मात्र विकल्प बचा है।
दूसरी तरफ सरकार और वैज्ञानिकों का दावा है कि यह परियोजना पूरी तरह से सुरक्षित है और राज्य की ऊर्जा जरूरत इससे पूरी हो जाएगी।
परमाणु ऊर्जा के विरोध में इदिंथाकरारी में एकत्र हुई महिलाओं ने परियोजना बंद करने की अपनी मांग फिर दोहराई है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि पहले तो राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने उनका समर्थन किया था और परियोजना का कार्य आगे नहीं बढ़ाने पर सहमति जताई थी लेकिन बाद में वह अपने वक्तव्य से पीछे हट गईं।
इन महिलाओं का कहना है कि वह अपने बच्चों की जिंदगी पर खतरा बर्दाश्त नहीं कर सकती है। उनका प्रश्न है कि क्या परमाणु ऊर्जा ही क्या एक मात्र विकल्प बचा है।
दूसरी तरफ सरकार और वैज्ञानिकों का दावा है कि यह परियोजना पूरी तरह से सुरक्षित है और राज्य की ऊर्जा जरूरत इससे पूरी हो जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं