विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

कपड़ा मंत्रालय की जिम्‍मेदारी दिए जाने संबंधी सवाल पर स्मृति ईरानी बोलीं, 'कुछ तो लोग कहेंगे...'

कपड़ा मंत्रालय की जिम्‍मेदारी दिए जाने संबंधी सवाल पर स्मृति ईरानी बोलीं, 'कुछ तो लोग कहेंगे...'
मानव संसाधन विकास मंत्रालय का प्रभार प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा गया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जब मानव संसाधन विकास मंत्रालय लेकर कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दिए जाने के बारे में सवाल किए गए, तो उन्होंने एक लोकप्रिय फिल्मी गीत की पंक्ति सुनाकर जवाब दिया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्मृति ईरानी का कार्यकाल विवादों से भरा रहा। गौरतलब है कि स्‍मृति के स्‍थान पर अब प्रकाश जावड़ेकर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्‍मेदारी दी गई है।

बुधवार को जब स्‍मृति से पूछा गया कि क्या नई जिम्मेदारी इसलिए दी गई है ताकि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर ध्यान देने के लिए समय मिल सके तो उन्होंने कहा, 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।'

टीवी में सफल अभिनेत्री के तौर पर प्रसिद्धि पा चुकीं स्मृति राजनीति में आईं और 2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ीं जिसमें वह हार गई। मई 2014 में एनडीए के सत्ता में आने के बाद स्मृति को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दिये जाने पर कई लोगों ने हैरानी जताई थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मृति ईरानी, कपड़ा मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, प्रकाश जावड़ेकर, Smiriti Irani, Textile Ministry, HRD Ministry, Prakash Javadekar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com