कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) को मुंबई की मलाड पुलिस ने 2020 में उनके विवादित ट्वीट से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर उतरने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अब कमाल राशिद खान को बोरीवली कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा. कमाल राशिद खान की जमानत अर्जी पर 2 सितंबर को सुनवाई होगी.
Maharashtra | Kamal Rashid Khan arrested by Malad Police over his controversial tweet in 2020. He was arrested after he landed at Mumbai Airport. He will be presented before Borivali Court today: Mumbai Police
— ANI (@ANI) August 30, 2022
(Pic - Khan's Twitter account) pic.twitter.com/7gjG3sZ43G
कमाल राशिद खान अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. खान अक्सर अपने वीडियोज में बॉलीवुड फिल्मों की समीक्षा भी करते हैं. लेकिन इस बार उनकी मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है. यही वजह है कि उन्हें 2020 में उनके विवादित ट्वीट से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
फिल्म अभिनेता कमाल आर खान को मालाड पुलिस ने IPC की धारा 153A, 294,500,501,505, 67/98 act के तहत गिरफ्तार किया है. मामले में शिकायकर्ता युवा सेना के राहुल कनल हैं. जानकारी के मुताबिक साल 2020 में शिकायत की गई थी, तब से कमाल खान देश के बाहर थे. कल जैसे ही वो एयरपोर्ट पर उतरे, तभी पुलिस ने उन्हें तुरंत डिटेन कर लिया.
VIDEO: AAP-BJP MLA ने खुले आसमान के नीचे गुजारी रात, Sharad Sharma की Report
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं