लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला.
नई दिल्ली:
राजस्थान के कोटा के कोचिंग छात्रों एवं प्रवासी श्रमिकों के अपने घर पहुंचने की राह आसान हो गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि केन्द्र सरकार की नई गाईडलाइन से कोटा में ठहरे हुऐ कोचिंग विधाार्थियों के अपने घरो पर पहुंचने की राह आसान हुई है.
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि लॉकडाउन के कारण संसदीय क्षेत्र कोटा ही नहीं अपितु प्रदेश व देशभर में विभिन्न राज्यों में रह रहे विधार्थियों, प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों की घर वापसी होगी.
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने विश्वास जताया है कि केन्द्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कर राज्य सरकारें अपना प्रोटोकॉल तय करते हुए शीध्र ही सभी वर्गों को अपने-अपने घरों में भेजने की व्यवस्था करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं