विज्ञापन

कोलकाता रेप केस: कैसे इनहेलर का बिल बन गया दरिंदगी का बड़ा सबूत, जानें हर एक बात

कोलकाता में लॉ छात्रा से रेप मामले (Kolkata Rape Case) में पुलिस के हाथ ऐसा अहम सबूत लगा है, जो आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. यह खास सबूत इनहेलर का बिल है.

कोलकाता रेप केस में पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत.

  • कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 साल की छात्रा के साथ 25 जून को रेप की घटना हुई थी.
  • पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
  • पुलिस ने आरोपियों से जुड़े इनहेलर का बिल बरामद किया है.
  • सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जैब को इनहेलर खरीदते देखा गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कोलकाता के लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में 25 जून को 24 साल की स्टूडेंट के साथ हुई दरिंदगी (Kolkata Law Student Rape) मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. टीएमसी इस मामले में चौतरफा घिर गई है. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसके बाद उसके आरोपों को और मजबूती मिली है. वहीं पुलिस के हाथों कई अहम सबूत लगे हैं. उस इनहेलर का बिल और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लग गया है, जिसे आरोपियों ने पीड़ता के लिए पास की मेडिकल शॉप से खरीदा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इनहेलर के इस बिल को SIT ने अपने सबूतों में शामिल कर लिया है. पुलिस हर उस तह तक जाने की कोशिश कर रही है, जिससे पीड़ता को इंसाफ दिलाया जा सके. 

ये भी पढ़ें-कोलकाता गैंगरेप पर राजनीति तेज, अपनी ही पार्टी पर क्यों भड़के कल्याण बनर्जी? टॉप अपडेट्स में जानिए पूरी कहानी

पुलिस को मिला इनहेलर का बिल

कोलकाता पुलिस को पीड़िता के लिए कॉलेज के पास की दुकान से लाए गए इनहेलर का बिल मिल गया है. जिससे पता चला है कि मनोजीत का सहयोगी और रेप का दूसरा आरोपी जैब मोहम्मद इसे शाम को 8 बजकर 29 मिनट पर खरीदकर लाया था. पुलिस ने जैब के नाम से बनाए गए इनहेलर के बिल को बरामद कर लिया है. 

इनहेलर का CCTV फुटेज भी बरामद

 कोलकाता पुलिस ने कॉलेज के पास की मेडिकल शॉप का वह सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है, जिसमें आरोपी जैब को इनहेलर खरीदते देखा जा सकता है. यह सीसीटीवी फुटेज इसे केस में अहम सबूत माना जा रहा है. इस अहम सबूत के मिलने के बाद आरोपियों का बचना लगभग नामुमकिन है.  

रेप पीड़िता के लिए क्यों मंगवाया इनहेलर?

बता दें कि रेप पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया था कि कॉलेज के गार्ड रूम में जब उसके साथ रेप की कोशिश की जा रही थी तब उसे पैनिक अटैक आया था. वह ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी. उसने इनहेलर मांगा था. जिसके बाद आरोपी मनोजीत के दोस्त और रेप केस के दूसरे आरोपी ने उसे इनहेलर लाकर दिया था. इनहेलर का बिल और इस केस में अहम सबूत के तौर पर देखा जा रहा है,ये बिल आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगे.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com